Jos Buttler Record: इंग्लैंड और साउथ अफ्रीका के बीच टी20 सीरीज का पहला मुकाबला (ENG vs SA 1st T20I) बीते बुधवार, 10 सितंबर को सोफिया गार्डन्स स्टेडियम, कार्डिफ में खेला गया था जहां मेजबान टीम के दिग्गज बल्लेबाज़ जोस बटलर (Jos Buttler) ने महज़ 11 गेंदों पर 1 चौका और 3 छक्कों की मदद से 25 रनों की पारी खेलकर इतिहास रच दिया।
जी हां, ऐसा ही हुआ। दरअसल, कार्डिफ में खेली गई अपनी 25 रनों की पारी के दम पर अब जोस बटलर टी20I फॉर्मेट में बतौर इंग्लिश खिलाड़ी साउथ अफ्रीका के खिलाफ सबसे ज्यादा रन बनाने का वाले खिलाड़ी बन गए हैं। उन्होंने 22 मैचों की 20 इनिंग में 523 रन ठोकते हुए ये कारनामा किया है। गौरतलब है कि उन्होंने जॉनी बेयरस्टो का रिकॉर्ड तोड़ा है जिन्होंने इंग्लैंड के लिए 16 टी20 मैचों की 14 इनिंग में साउथ अफ्रीका के सामने 501 रन बनाए।
इंग्लैंड के लिए टी20I में साउथ अफ्रीका के खिलाफ सबसे ज्यादा रन बनाने वाले खिलाड़ी