Advertisement
Advertisement

2nd T20I: कप्तान बटलर ने रच डाला इतिहास, इंग्लैंड के लिए इस फॉर्मेट में ये आंकड़ा पार करने वाले बने पहले बल्लेबाज

इंग्लैंड के कप्तान जोस बटलर PAK के खिलाफ दूसरे T20I मैच में इतिहास रच दिया। वह इंग्लैंड की तरफ से इस फॉर्मेट में 3000 रन का आकंड़ा पार करने वाले पहले खिलाड़ी बन गए।

Nitesh Pratap
By Nitesh Pratap May 25, 2024 • 22:01 PM
2nd T20I: कप्तान बटलर ने रच डाला इतिहास, इंग्लैंड के लिए इस फॉर्मेट में ये आंकड़ा पार करने वाले बने प
2nd T20I: कप्तान बटलर ने रच डाला इतिहास, इंग्लैंड के लिए इस फॉर्मेट में ये आंकड़ा पार करने वाले बने प (Image Source: Google)
Advertisement

इंग्लैंड के कप्तान जोस बटलर पाकिस्तान के खिलाफ दूसरे टी20 इंटरनेशनल मैच में इतिहास रच दिया। वह इंग्लैंड की तरफ से इस फॉर्मेट में 3000 रन का आकंड़ा पार करने वाले पहले खिलाड़ी बन गए। ओवरऑल वह इस फॉर्मेट में नौवें बल्लेबाज बन गए जिन्होंने 3000 रन का आकंड़ा पार किया है। उन्होंने 73 रन पर आते ही ये कारनामा कर डाला। 

कप्तान बटलर ने 51 गेंदों में आठ चौकों और तीन छक्कों की मदद से 84 रन की शानदार अर्धशतकीय पारी खेली। उनकी इसी अर्धशतकीय पारी की मदद से इंग्लैंड पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में 7 विकेट खोकर 183 रन का स्कोर बनाने में कामयाब रही। बटलर के टी20 इंटरनेशनल करियर की बात करें तो उनके नाम अब 115 मैच में 3011 रन दर्ज है। इस दौरान उनके बल्ले से एक शतक और 23 अर्धशतक देखने को मिले है। इंग्लैंड के लिए इस फॉर्मेट में सबसे ज्यादा रन बनाने के मामलें में पूर्व कप्तान इयोन मोर्गन (2458) दूसरे स्थान पर है। 

Trending


3000 T20I रन बनाने वाले खिलाड़ी

1- विराट कोहली

2- बाबर आजम

3- रोहित शर्मा

4- मार्टिन गप्टिल 

5- पॉल स्टर्लिंग

6- एरोन फिंच

7- डेविड वॉर्नर 

8- मोहम्मद रिजवान

9- जोस बटलर

दूसरे टी20 इंटरनेशनल मैच में बटलर के अलावा विल जैक्स ने 23 गेंद में 4 चौको और 2 छक्कों की मदद से 37 रन की पारी खेली। कप्तान बटलर और जैक्स ने दूसरे विकेट के लिए 71 (42) रन की साझेदारी निभाई। पाकिस्तान की तरफ से सबसे ज्यादा 3 शाहीन अफरीदी को मिले। 2-2 विकेट इमाद वसीम और हारिस रउफ ने चटकाए। 

इंग्लैंड की प्लेइंग इलेवन: फिल सॉल्ट, जोस बटलर (विकेटकीपर/कप्तान), विल जैक्स, जॉनी बेयरस्टो, हैरी ब्रुक, लियाम लिविंगस्टोन, मोईन अली, क्रिस जॉर्डन, जोफ्रा आर्चर, आदिल राशिद, रीस टोप्ले। 

Also Read: Live Score

पाकिस्तान की प्लेइंग इलेवन: सैम अयूब, बाबर आजम (कप्तान), मोहम्मद रिजवान, फखर जमान, आजम खान (विकेटकीपर), इफ्तिखार अहमद, शादाब खान, इमाद वसीम, मोहम्मद आमिर, शाहीन अफरीदी, हारिस रऊफ। 

Advertisement

Cricket Scorecard

Advertisement
Advertisement
Advertisement