Advertisement

'अगर वर्ल्ड कप फाइनल भी हुआ, तो भी मैं बल्लेबाज़ को वापस बुला लूंगा', जोस बटलर ने जीता अपने जवाब से दिल

दीप्ति शर्मा द्वारा की गई मांकडिंग को लेकर मामला बेशक शांत हो गया हो लेकिन कई दिग्गजों ने इस घटना पर सवाल भी उठाए। इस दौरान जब बटलर से इस घटना पर सवाल पूछा गया तो उन्होंने अपने जवाब से

Advertisement
Cricket Image for 'अगर वर्ल्ड कप फाइनल भी हुआ, तो भी मैं बल्लेबाज़ को वापस बुला लूंगा', जोस बटलर ने
Cricket Image for 'अगर वर्ल्ड कप फाइनल भी हुआ, तो भी मैं बल्लेबाज़ को वापस बुला लूंगा', जोस बटलर ने (Image Source: Google)
Shubham Yadav
By Shubham Yadav
Sep 29, 2022 • 08:25 PM

भारतीय महिला क्रिकेट टीम की ऑलराउंडर दीप्ति शर्मा ने इंग्लैंड के खिलाफ जो विवादित रनआउट किया था उसको लेकर बहस खत्म होने का नाम ही नहीं ले रही है। इस मामले पर अलग-अलग दिग्गज अपनी अलग राय दे चुके हैं लेकिन अब इस कड़ी में जब खुद इंग्लैंड के सीमित ओवरों के प्रारूप के कप्तान जोस बटलर से मांकडिंग से जुड़ा सवाल पूछा गया तो उनका जवाब हर किसी का दिल ले गया। 

Shubham Yadav
By Shubham Yadav
September 29, 2022 • 08:25 PM

बटलर का मानना है कि वो बल्लेबाज को इस तरह से रन आउट करने का समर्थन नहीं करते हैं। उनका कहना है कि अगर उनकी टीम के किसी खिलाड़ी ने ऐसा किया तो वो बल्लेबाज को वापस बुला लेंगे, फिर चाहे उनकी टीम वर्ल्ड कप के फाइनल में ही क्यों ना खेल रही हो। क्रिकेट के नियमों के संरक्षक एमसीसी (मेरिलबोन क्रिकेट क्लब) ने फिर से पुष्टि की है कि गेंदबाज के गेंद फेंकने से पहले बल्लेबाज के क्रीज से बाहर रहने पर रन आउट करना नियमों के तहत है।

Trending

बटलर ने टॉकस्पोर्ट से बात करते हुए कहा, 'नहीं, मैं बल्लेबाज को वापस बुला लूंगा। कोई भी उन्हें खेल में नहीं देखना चाहता क्योंकि वो हमेशा ऐसी बात करते हैं जब ये बल्ले और गेंद के बीच की लड़ाई होती है। ऐसा लगता है कि बल्लेबाज़ हमेशा अप्रिय समय पर ऐसी घटनाओं का शिकार होते हैं। मैं समझता हूं कि आपके पास नियम होना चाहिए ताकि लोगों को न केवल अनुचित लाभ मिल सके, लेकिन मुझे लगता है कि उन्हें इसे फिर से देखना चाहिए क्योंकि जिस तरह से कानून लिखा गया है, वो कहीं-कहीं सवाल उठाता है।"

Also Read: Live Cricket Scorecard

आपको बता दें कि आईपीएल में बटलर खुद मांकडिंग का शिकार हो चुुके हैं। रविचंद्रन अश्विन ने आईपीएल के दौरान बटलर को ठीक इसी तरह आउट किया था जिसको लेकर भी जमकर बवाल मचा था और अश्विन कटघरे में खड़े हो गए थे लेकिन अश्विन के बाद भी कई बार ऐसा देखने को मिल चुका है और इसे नियमों के तहत बताकर मामला शांत कर दिया जाता है।

Advertisement

Advertisement