T20 World Cup 2021: जोस बटलर के शतक से इंग्लैंड ने पूरा किया जीत का चौका, श्रीलंका को 26 रनों से हरा (Image Source: Google)
जोस बटलर के शानदार शतक के दम पर इंग्लैंड ने सोमवार (1 नवंबर) को शारजाह में खेले गए आईसीसी टी-20 वर्ल्ड कप 2021 के मुकाबले में श्रीलंका को 26 रनों से हरा दिया। सुपर 12 राउंड में यह इंग्लैंड की यह लगातार चौथी जीत है और इसके साथ ही उसकी सेमीफाइनल में जगह लगभग पक्की हो गई गई है।
इंग्लैंड के 163 रनों के जवाब में श्रीलंका की टीम एक ओवर बाकी रहते हुए 137 रनों पर ही ऑलआउट हो गई।
टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी इंग्लैंड की शुरूआत बहुत खराब रही और 35 रन के कुल स्कोर पर जेसन रॉय (9), डेविड मलान (6) और जॉनी बेयरस्टो (0) आउट होकर पवेलियन लौट गए। इसके बाद बटलर ने कप्तान इयोन मोर्गन के साथ मिलकर पारी को संभाला चौथे विकेट के लिए 112 रन जोड़े।