T20 World Cup 2021: जोस बटलर के शतक से इंग्लैंड ने पूरा किया जीत का चौका, श्रीलंका को 26 रनों से हराया
जोस बटलर के शानदार शतक के दम पर इंग्लैंड ने सोमवार (1 नवंबर) को शारजाह में खेले गए आईसीसी टी-20 वर्ल्ड कप 2021 के मुकाबले में श्रीलंका को 26 रनों से हरा दिया। सुपर 12 राउंड में यह इंग्लैंड की
जोस बटलर के शानदार शतक के दम पर इंग्लैंड ने सोमवार (1 नवंबर) को शारजाह में खेले गए आईसीसी टी-20 वर्ल्ड कप 2021 के मुकाबले में श्रीलंका को 26 रनों से हरा दिया। सुपर 12 राउंड में यह इंग्लैंड की यह लगातार चौथी जीत है और इसके साथ ही उसकी सेमीफाइनल में जगह लगभग पक्की हो गई गई है।
Trending
इंग्लैंड के 163 रनों के जवाब में श्रीलंका की टीम एक ओवर बाकी रहते हुए 137 रनों पर ही ऑलआउट हो गई।
टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी इंग्लैंड की शुरूआत बहुत खराब रही और 35 रन के कुल स्कोर पर जेसन रॉय (9), डेविड मलान (6) और जॉनी बेयरस्टो (0) आउट होकर पवेलियन लौट गए। इसके बाद बटलर ने कप्तान इयोन मोर्गन के साथ मिलकर पारी को संभाला चौथे विकेट के लिए 112 रन जोड़े।
बटलर ने टी-20 इंटरनेशनल में अपना पहला शतक जड़ा और 67 गेंदों का सामना करते हुए छह चौकों और छह छक्कों की मदद से नाबाद 101 रनों की पारी खेली। इसके अलावा मोर्गन ने 36 गेंदों में एक चौके और तीन छक्कों की मदद से 40 रन बनाए। जिसकी बदौलत इंग्लैंड ने निर्धारित 20 ओवरों में 4 विकेट के नुकसान पर 163 बनाए।
श्रीलंका के लिए वानिंदु हसरंगा ने तीन विकेट और दुष्मंथा चमीरा ने एक विकेट हासिल किया।
लक्ष्य का पीछा करने उतरी श्रीलंका को पहले ही ओवर में पथुम निसांका के रूप में पहला झटका लगा। शानदार फॉर्म में चल रहे निसांका रनआउट होकर पवेलियन लौटे। इसके बाद थोड़े-थोड़े अंतराल में विकेट गिरते रहे। हसंरगा ने सबसे ज्यादा 34 रनों की पारी खेली। भानुका राजपक्षा और कप्तान दशुन शनाका ने 26-26 रन बनाए। श्रीलंका के आखिरी पांच विकेट सिर्फ 8 रन के भीतर ही गिर गए। जिसके चलते टीम 19 ओवरों में 137 रनों पर ही सिमट गई।
Congratulations Team England on becoming the first team to qualify for the Semi Finals!
— CRICKETNMORE (@cricketnmore) November 1, 2021
.
.#Cricket #T20WorldCup #England #Srilanka pic.twitter.com/CXM5z0IO7D
इंग्लैंड के लिए मोइन अली, आदिल रशीद और क्रिस जॉर्डन ने दो-दो, वहीं लियाम लिविंस्टोन और क्रिस वोक्स ने एक-एक विकेट हासिल किया।