हेड कोच ने दिए संकेत, पाकिस्तान के खिलाफ पूरी टी-20 सीरीज से बाहर हो सकते हैं जोस बटलर
इंग्लैंड की टीम के कोच मैथ्यू मॉट (Matthew Mott) ने संकेत दिया है कि अगले महीने ऑस्ट्रेलिया में होने वाले टी-20 वर्ल्ड कप के मद्देनजर इंग्लैंड पाकिस्तान के खिलाफ सात मैचों की टी-20 सीरीज में चोटिल कप्तान जोस बटलर (Jos...
इंग्लैंड की टीम के कोच मैथ्यू मॉट (Matthew Mott) ने संकेत दिया है कि अगले महीने ऑस्ट्रेलिया में होने वाले टी-20 वर्ल्ड कप के मद्देनजर इंग्लैंड पाकिस्तान के खिलाफ सात मैचों की टी-20 सीरीज में चोटिल कप्तान जोस बटलर (Jos Buttler) की वापसी को लेकर कोई जोखिम नहीं लेगा। बटलर को पिछले महीने द हंड्रेड के दौरान पिंडली में चोट लगी थी।
बटलर कराची में हुए चार मैचों में खेलने के लिए कभी तैयार नहीं थे और 2-2 से सीरीज बराबर होने के बाद भी बुधवार को पांचवें मुकाबले में उनके चयन पर ध्यान नहीं दिया जाएगा।
Trending
वह ट्रेनिंग में एक्टिव रोल में दिखे हैं और रविवार की रात को पाकिस्तान के खिलाफ मैच में वह 12वें खिलाड़ी के तौर पर दिखे और उन्होंने साफ किया था कि वह अहम दौरे पर जाएंगे फिर चाहे वह मैच खेलने के लिए फिट हो या नहीं।
इंग्लैंड के कोच मैथ्यू मॉट ने कहा, "सम्मान के साथ जोस अभी भी वापसी नहीं करेंगे। वह ऐसे खिलाड़ी नहीं हैं जिन पर हम इस समय रिस्क ले सकते हैं, वर्ल्ड कप नजदीक है और उनकी चोट महीन नहीं है।"
"वह मैच के साथ जुड़ रहे है, लेकिन हम बस कोशिश करेंगे और देखते हैं कैसा जाता है, उनके आखिरी या आखिरी दो मैच में खेलने की संभावना बन सकती है।" इंग्लैंड की पिछले मैच में मिली हार का मतलब था कि सीरीज अभी भी बराबरी पर है और लाहौर लेग में उनके पास जीतने का मौका है। दोनों टीम सोमवार की दोपहर को लाहौर के लिए निकल गई है और कोच ने कहा है कि अगले महीने वर्ल्ड कप की तैयारियों के लिए यह सटीक परिस्थिति है।
Also Read: Live Cricket Scorecard
उन्होंने कहा, "एक बड़ी भीड़ के सामने उच्च दबाव की स्थितियों में खेलने के लिए यह सटीक माहौल था। हां हम जीतना पसंद करते, लेकिन मुझे लगता है कि आप जब वर्ल्ड कप को देखते हो तो आप अच्छी टीम के सामने मुश्किल मैच खेलना चाहते हो और यह ऐसा ही कुछ मैच था।"