Jos Buttler भारत के खिलाफ रच सकते हैं इतिहास, इंटरनेशनल क्रिकेट में इंग्लैंड का कोई क्रिकेटर नहीं बन (Image Source: AFP)
India vs England T20I: जोस बटलर (Jos Buttler) की अगुआई वाली इंग्लैंड क्रिकेट टीम इस महीने पांच टी-20 इंटरनेशनल मैचों की सीरीज के लिए भारत दौरे पर आएगी। सीरीज का पहला मुकाबला 22 जनवरी को कोलकाता के ईडन गार्डन्स में खेला जाएगा। बटलर के पास भारत के खिलाफ होने वाले पहले टी-20 इंटरनेशनल मैच में खास रिकॉर्ड बनाने का मौका होगा।
12000 टी-20 रन
बटलर अगर 33 रन बना लेते हैं तो टी-20 क्रिकेट में 12000 या उससे ज्यादा रन रन बनाने वाले इंग्लैंड के दूसरे और दुनिया के सातवें खिलाड़ी बन जाएंगे। क्रिस गेल, शोएब मलिक, कीरोन पोलार्ड, एलेक्स हेल्स,विराट कोहली, डेविड वॉर्नर ने ही यह मुकाम हासिल किया है।