जोस बटलर इतिहास रचने की दहलीज पर,T20I में इंग्लैंड का कोई क्रिकेटर नहीं बना सका है ये रिकॉर्ड (Image Source: AFP)
New Zealand vs England 2nd T20I: इंग्लैंड के दिग्गज बल्लेबाज जोस बटलर (Jos Buttler) के पास सोमवार (20 अक्टूबर) को न्यूजीलैंड के खिलाफ होने वाले दूसरे टी-20 इंटरनेशनल मैच में खास रिकॉर्ड बनाने का मौका होगा। भारतीय समय के अनुसार यह मुकाबला सुबह 11.45 बजे से शुरू होगा।
बता दें कि क्राइस्टचर्च में खेले गए मुकाबले में बटलर ने 25 गेंदों में 29 रन की पारी खेली थी। हालांकि वह मुकाबला बारिश के काऱण रद्द हो गया था।
बटलर ने अभी तक टी-20 क्रिकेट में 471 मैच की 445 पारियों में 13503 रन बनए हैं। अगर वह इस मैच में 41 रन बना लेते हैं तो टी-20 क्रिकेट में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले खिलाड़ियों की लिस्ट में विराट कोहली को पछाड़कर छठे नंबर पर पहुंच जाएंगे। कोहली के नाम 414 मैच की 397 पारियों में 13543 रन दर्ज हैं।