IPL: आईपीएल मेगा ऑक्शन 2022 के पहले दिन की नीलामी पूरी होने के बाद बहुत सारे खिलाड़ी मालामाल हो चुके हैं, वहीं कुछ खिलाड़ी ऐसे भी रहे जिन्हें कोई भी खरीदार नहीं मिला। पहले दिन की नीलामी के बाद अब ये भी साफ देखा जा सकता है कि कई खिलाड़ियों की हेरा-फेरी हो गई है। इसी दौरान अब भारतीय टीम के स्पिन गेंदबाज़ रविचंद्रन अश्विन भी रॉजस्थान रॉयल्स की टीम में पहुंच चुके हैं, जिसके बाद इंग्लिश बल्लेबाज़ जोस बटलर ने उनका खास स्वागत किया है।
दरअसल आईपीएल 2019 के दौरान इन दोनों ही दिग्गज़ खिलाड़ियों के बीच मैदान पर एक ऐसी घटना घटी थी, जिसे आज तक कोई भूला नहीं पाया है। उस समय अश्विन पंजाब किंग्स का हिस्सा थे, वहीं बटलर राजस्थान के लिए ही खेल रहे थे। सीज़न में जब दोनों टीम आपस में भिड़ी तब अश्विन ने बटलर को मांकडिंग करते हुए आउट कर दिया था। जिसके बाद क्रिकेट फैंस दो फेमों में बट गए थे, जो अश्विन और बटलर को सपोर्ट कर रहे थे। लेकिन अब ये दोनों ही खिलाड़ी उस घटना को भूला चुके हैं और एक साथ ड्रेसिंग रूम शेयर करने को तैयार हैं।
राजस्थान रॉयल्स के ट्विटर अकाउंट से अश्विन के टीम में चुने जाने बाद बटलर का एक वीडियो पोस्ट किया है, जिसमें उन्होंने मज़ेदार ढंग से अश्विन का टीम में स्वागत किया है। बटलर ने वीडियो में कहा 'हैलो ऐश, चिंता मत करो, मैं क्रीज के अंदर हूं। रॉयल्स के लिए आपको पिंक में देखने का अब और इंतज़ार नहीं कर सकता। आपके साथ आगे ड्रेसिंग रूम शेयर करने के लिए उत्साहित हूं।'
To Ash, with love
— Rajasthan Royals (@rajasthanroyals) February 12, 2022
- @josbuttler#RoyalsFamily | @ashwinravi99 | Auction?src=hash&ref_src=twsrc%5Etfw">#IPLAuction pic.twitter.com/t7LJRPPtwa