दो महीने से अधिक समय तक एक्शन से बाहर रहने वाले जोस बटलर ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ तीन मैचों की T20I सीरीज में अपनी टीम का नेतृत्व करने और वापसी के लिए पूरी तरह से तैयार हैं। टी-20 वर्ल्ड कप 2022 नजदीक है ऐसे में जोस बटलर ने टी 20 क्रिकेट में बैटिंग के एक महत्वपूर्ण पहलू पर गौर कराया है। ऐसी सोच जो बांग्लादेश प्रीमियर लीग के दौरान डैरेन ब्रावो के माध्यम से जोस बटलर के मन में आई थी।
डैरेन ब्रावो से मिली बड़ी सीख: बटलर ने ईएसपीएन क्रिकइन्फो के साथ बातचीत में कहा, 'मैंने कुछ लोगों को इसके बारे में बात करते सुना जैसे- आठ ओवर बाकी हैं, अगर हम पांच छक्के लगा दें तो हम जीते जाएंगे। यह सोचने का एक अलग तरीका है। यह वास्तव में बांग्लादेश प्रीमियर लीग में डैरेन ब्रावो के मुख से मैंने सुना था।'
ऐसा पहले कभी नहीं सोचा था: जोस बटलर ने आगे कहा, 'वो मेरी टीम में था और मुझे याद है वो भाग कर आया और मार्लन सैमुअल्स से ये बात कह रहा था। मैंने वास्तव में ऐसा पहले कभी नहीं सोचा था। मैं हमेशा सोचता रहता था कि हमें प्रति ओवर कितने रन चाहिए। मैंने पाया कि ये दबाव कम करने का एक तरीका है।'