Advertisement

'5 छक्के लगाने हैं बस', डैरेन ब्रावो की वो बात जिसने बदलकर रख दी जोस बटलर की सोच

इंग्लैंड के कप्तान जोस बटलर टी-20 के दिग्गज क्रिकेटर हैं। जोस बटलर ने बताया कि कैसे डैरेन ब्रावो के मुख से निकली एक बात ने उनकी सोच बदलकर रख दी थी।

Prabhat  Sharma
By Prabhat Sharma October 08, 2022 • 12:30 PM
Cricket Image for Jos Buttler Talks About Darren Bravo Interesting Insight To T20 Batting
Cricket Image for Jos Buttler Talks About Darren Bravo Interesting Insight To T20 Batting (jos buttler (Image Source: Google))
Advertisement

दो महीने से अधिक समय तक एक्शन से बाहर रहने वाले जोस बटलर ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ तीन मैचों की T20I सीरीज में अपनी टीम का नेतृत्व करने और वापसी के लिए पूरी तरह से तैयार हैं। टी-20 वर्ल्ड कप 2022 नजदीक है ऐसे में जोस बटलर ने टी 20 क्रिकेट में बैटिंग के एक महत्वपूर्ण पहलू पर गौर कराया है। ऐसी सोच जो बांग्लादेश प्रीमियर लीग के दौरान डैरेन ब्रावो के माध्यम से जोस बटलर के मन में आई थी।

डैरेन ब्रावो से मिली बड़ी सीख: बटलर ने ईएसपीएन क्रिकइन्फो के साथ बातचीत में कहा, 'मैंने कुछ लोगों को इसके बारे में बात करते सुना जैसे- आठ ओवर बाकी हैं, अगर हम पांच छक्के लगा दें तो हम जीते जाएंगे। यह सोचने का एक अलग तरीका है। यह वास्तव में बांग्लादेश प्रीमियर लीग में डैरेन ब्रावो के मुख से मैंने सुना था।'

Trending


ऐसा पहले कभी नहीं सोचा था: जोस बटलर ने आगे कहा, 'वो मेरी टीम में था और मुझे याद है वो भाग कर आया और मार्लन सैमुअल्स से ये बात कह रहा था। मैंने वास्तव में ऐसा पहले कभी नहीं सोचा था। मैं हमेशा सोचता रहता था कि हमें प्रति ओवर कितने रन चाहिए। मैंने पाया कि ये दबाव कम करने का एक तरीका है।'

 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 

A post shared by Jos Buttler (@josbuttler)

वेस्टइंडीज के खिलाड़ी लगाते है काफी छक्के: बटलर ने कहा, 'यह निश्चित रूप से कुछ ऐसा है जिसके बारे में मैंने अधिक सोचा है। बड़े ओवर और मेरी छक्के मारने की क्षमता पर मुझे भरोसा करना। वेस्टइंडीज के खिलाड़ियों को देखें सामान्य तौर पर वो अन्य टीमों की तुलना में अधिक छक्के लगाते हैं। मैंने इसे एक बड़े पॉजिटिव और खुद से दबाव हटाने के तरीके के रूप में देखा है। मेरे पास छक्के मारने की क्षमता है।'

यह भी पढ़ें: संजू सैमसन: पन्ना भर-भरकर थक चुके हैं, मेहनत की स्याही खत्म ही नहीं होती

इस तरह विकसित हुई मेरी बल्लेबाजी: बटलर ने कहा, 'मैं कुछ स्टेज में अब उतना जोखिम नहीं लेता क्योंकि मुझे लगता है कि किसी भी स्थिति में मैं लगातार दो छक्के लगा सकता हूं। इस तरह मेरी बल्लेबाजी विकसित हुई है। मैंने निश्चित रूप से अपनी छक्के मारने की क्षमता को पहले की तुलना में अधिक महत्व दिया है।'


Cricket Scorecard

Advertisement