VIDEO: जोस बटलर ने दिखाई चीते जैसी फुर्ती, पलक झपकते ही उड़ा दी गिल्लियां
विकेटकीपर बल्लेबाज जोस बटलर (Jos Buttler) के शानदार प्रदर्शन की बदौलत इंग्लैंड ने सोमवार (1 नवंबर) को आईसीसी टी-20 वर्ल्ड कप 2021 के मुकाबले में श्रीलंका को 26 रनों से हरा दिया। बटलर ने पहले बल्लेबाजी में 67 गेंदों का...
विकेटकीपर बल्लेबाज जोस बटलर (Jos Buttler) के शानदार प्रदर्शन की बदौलत इंग्लैंड ने सोमवार (1 नवंबर) को आईसीसी टी-20 वर्ल्ड कप 2021 के मुकाबले में श्रीलंका को 26 रनों से हरा दिया। बटलर ने पहले बल्लेबाजी में 67 गेंदों का सामना करते हुए छह चौकों और छह छक्कों की मदद से नाबाद 101 रनों की पारी खेली। इसके अलावा फील्डिंग में एक बेहतरीन रनआउट किया।
श्रीलंकाई पारी के दौरान 18वां ओवर करने आए क्रिस जॉर्डन और उन्होंने ओवर की दूसरी गेंद 141 किमी प्रतिघंटे की रफ्तार से डाली, जिसे श्रीलंका के कप्तान दशुन शनाका ने विकेटकीपर बटलर के दाईं तरफ खेल दिया।
Trending
बटलर ने चीते जैसी फुर्ती दिखाते हुए भागकर गेंद पकड़ी और सीधे स्टम्पस बिखेर दी। यह सब कुछ इतनी तेजी से हुआ कि शनाका को वापस क्रीज में आने का मौका नहीं मिला। बटलर के इस कारनामे को देखर इंग्लैंड टीम के खिलाड़ी दंग रह गए।
At one point Sri Lanka was looking good, needing 35 off 20 balls. But then lost three quick wickets, including this run out from Jos Buttler. pic.twitter.com/XtFtjyVXPH
— Jack Snape (@jacksongs) November 1, 2021
बता दें कि इस मुकाबले में जड़े गए शतक से बटलर ने कुछ खास कीर्तिमान भी अपने नाम कर लिए। वह इंग्लैंड के लिए तीनों फॉर्मेट में शतक जड़ने वाले पहले खिलाड़ी हैं। इसके अलावा तीनों फॉर्मेट में 2000 या उससे ज्यादा रन बनाने वाले इंग्लैंड के पहले खिलाड़ी बन गए हैं।
Also Read: T20 World Cup 2021 Schedule and Squads
पहले बल्लेबाजी करने उतरी इंग्लैंड की टीम ने 4 विकेट के नुकसान पर 163 रन बनाए। इसके जवाब में श्रीलंका की टीम 19 ओवरों में 137 रनों पर ही ऑलआउट हो गई। यह सुपर 12 राउंड में इंग्लैंड की लगातार चौथी जीत है।