Advertisement

शतक से चुके जो बटलर लेकिन इंग्लैंड की पहली पारी को पहुंचाया 332 रन, जडेजा के नाम 4 विकेट दर्ज

8 सितंबर। ओवल में खेले जा रहे पांचवें टेस्ट के दूसरे दिन इंग्लैंड की टीम पहली पारी में 332 रन पर आउट हो गए। इंग्लैंड के तरफ से जोस बटलर ने कमाल किया और 89 रन की शानदार पारी खेल

Advertisement
शतक से चुके जो बटलर लेकिन इंग्लैंड की पहली पारी को पहुंचाया 332 रन, जडेजा के नाम 4 विकेट दर्ज Images
शतक से चुके जो बटलर लेकिन इंग्लैंड की पहली पारी को पहुंचाया 332 रन, जडेजा के नाम 4 विकेट दर्ज Images (Twitter)
Vishal Bhagat
By Vishal Bhagat
Sep 08, 2018 • 06:48 PM

8 सितंबर। ओवल में खेले जा रहे पांचवें टेस्ट के दूसरे दिन इंग्लैंड की टीम पहली पारी में 332 रन पर आउट हो गए। इंग्लैंड के तरफ से जोस बटलर ने कमाल किया और 89 रन की शानदार पारी खेल इंग्लैंड को 332 रन पर पहुंचाने में अहम भूमिका निभाई। स्कोरकार्ड

Vishal Bhagat
By Vishal Bhagat
September 08, 2018 • 06:48 PM

भारत के तरफ से रवींद्र जडेजा सबसे सफल गेंदबाज रहे और 4 विकेट अपने खाते में डालने में सफल रहे। इसके साथ - साथ इशांत शर्मा को 3 विकेट मिला और 3 विकेट जसप्रीत बुमराह के खाते में आए।

Trending

आपको बता दें कि दूसरे दिन इंग्लैंड के आखिरी 3 विकेट ने 134 रन जोड़े। बटलर के साथ - साथ स्टुअर्ट ब्रॉर्ड ने भी कमाल किया और 38 रन की पारी खेली।  वहीं कुक ने 71 रन बनाए और वो पहले दिन ही आउट हुए थे।  स्कोरकार्ड

Advertisement

Advertisement