इंग्लैंड के नॉटिंघमशर से खेलने वाले क्रिकेटर जोशुआ डाउनी (Joshua Downie) का निधन हो गया है। महज 24 साल की उम्र में इस खिलाड़ी ने दुनिया को अलविदा कह दिया है। रिपोर्ट्स के अनुसार नेट प्रैक्टिस के दौरान अचानक दिल का दौरा पड़ने से जोशुआ डाउनी का निधन हुआ।
नेट प्रैक्टिस के दौरान हुए हादसे के वक्त वहां पर मौजूद साथी खिलाड़ियों ने एंबुलेंस बुलाई लेकिन तब तक बहुत देर हो चुकी थी। जोशुआ की जान बचाई ना जा सकी उनके इस तरह से दुनिया से अलविदा कह देने के बाद उनका परिवार गमगीन है वहीं साथी खिलाड़ी गहरे सदमे में हैं।
इस पूरी घटना के बाद जोशुआ डाउनी की मां हेलेन ने भारी दिल से कहा, 'मैं अपने बेटे को कभी भूल नहीं पाउंगी। मेरा बेटा बाहर और अंदर दोनों से ही अच्छा इंसान था। वहां पर मौजूद लोगों ने बताया कि जोशुआ गिरकर बेहोश हो गया था, फिर दोबारा वो होश में नहीं आ सका। एंबुलेंस उसे अस्पताल ले गई थी, लेकिन वो ठीक नहीं हो सका।'