ऑस्ट्रेलिया के तेज गेंदबाज जोश हेजलवुड चेन्नई सुपर किंग्स का हिस्सा हैं और वह यह मानते हैं कि आईपीएल टीम में कोविड-19 मामले निकलने से वह चिंतित हैं। आईपीएल का आयोजन इस बार कोविड-19 के कारण संयुक्त अरब अमीरात (यूएई) में किया जा रहा है। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक चेन्नई में कुल 13 लोग कोविड-19 से संक्रमित पाए गए हैं, जिसमें से दो खिलाड़ी हैं।
हेजलवुड इस समय हालांकि इंग्लैंड में हैं और सीमित ओवरों की सीरीज की तैयारी कर रहे हैं। उन्हें चेन्नई के व्हॉट्सएप ग्रुप से इस बात की जानकारी मिली।
वेबसाइट ईएसपीएनक्रिकइंफो ने हेजलवुड के हवाले से लिखा है, "हमारा एक व्हॉट्सएप ग्रुप है, जिसके जरिए हमें सारी जानकारी मिलती है। जाहिर सी बात है कि है कि इससे चिंता बढ़ी है। वैसे देखा जाए तो कोई मामले नहीं हैं क्योंकि वह लोग क्वारंटीन हैं और अगले कुछ दिनों में यह खत्म हो जाएगा।"