Scotland vs Australia T20I: ऑस्ट्रेलिया से तेज गेंदबाज जोश हेजलवुड (Josh Hazlewood) पिछले हफ्ते ट्रेनिंग के दौरान पिंडली में लगी चोट के कारण अगले महीने स्कॉलैंड के खिलाफ होने वाली टी-20 इंटरनेशनल सीरीज से बाहर हो गए हैं। हेजलवुड की जगह टीम में राइली मेरेडिथ (Riley Meredith) को टीम में शामिल किया गया है, जो ऑस्ट्रेलिया के लिए आखिरी बार 2021 में खेले थे। हेजलवुड की चोट ज्यादा गंभीर नहीं है और वह सितंबर में ही इंग्लैंड के खिलाफ होने वाली टी-20 इंटरनेशनल और वनडे सीरीज के लिए उपलब्ध रहेंगे। भारत के खिलाफ होने वाली पांच टेस्ट मैच की सीरीज के मद्देनजर सिलेक्टर्स हेजलवुड को लेकर सावधानी बरतना चाहते हैं।
मेरेडिथ समरसेट के लिए लिमिटेड ओवर क्रिकेट खेल रहे हैं। उन्होंने टी-20 ब्लास्ट में 14 विकेट औऱ वनडे मुकाबलों में 6 विकेट हासिल किए हैं। तीन साल पहले न्यूजीलैंड और वेस्टइंडीज के खिलाफ खेले गए अपने पांच टी-20 इंटरनेशनल मैच में उन्होंने 8 विकेट लिए थे।
हेजलवुड दूसरे तेद गेंदबाज हैं जो इस सीरीज से बाहर हुए हैं। इससे पहले द हंड्रेड खेलने के दौरान स्पेंसर जॉनसन चोटिल होकर बाहर हुए।