Australia vs West Indies 2nd Test: तेज गेंदबाज जोश हेजलवुड (Josh Hazlewood) ने वेस्टइंडीज के खिलाफ गाबा में खेले जा रहे दूसरे और आखिरी टेस्ट मैच में ऑस्ट्रेलिया को पहली सफलता दिलाई। गुरुवार (25 जनवरी) को पहले दिन पारी के आठवें ओवर में वेस्टइंडीज के कप्तान क्रैग ब्रैथवेट (Kraigg Brathwaite) को आउट कर पवेलियन का रास्ता दिखा दिया।
हेजलवुड ने जब बाकी खिलाड़ियों के साथ इस विकेट का जश्न मना रहे थे, तो ऑलराउंडर कैमरून ग्रीन भी उनके तरफ आ रहे थे। लेकिन हेजलवुड ने मजाकिया अंदाज में उन्हें खुद से दूर रहने का इशारा किया।
Hazlewood shoos away the Covid-positive Green! #AUSvWI pic.twitter.com/iQFbbKfpwV
— cricket.com.au (@cricketcomau) January 25, 2024
बता दें कि ग्रीन कोविड पॉजिटिव है, इसलिए वह प्रोटोकॉल के तहत फील्डिंग के दौरान बाकी खिलाड़ियों से दूर रहेंगे। ऑस्ट्रेलिया के राष्ट्रगान के दौरान भी ग्रीन टीम के बाकी खिलाड़ियों से दूर खड़े थे।