Josh Inglis ने पहली टेस्ट पारी में मचाया धमाल,टेस्ट डेब्यू पर सबसे तेज शतक ठोकने वाले दूसरे बल्लेबाज बने
Sri Lanka vs Australia 1st Test: ऑस्ट्रेलिया के विस्फोटक बल्लेबाज जोश इंग्लिस (Josh Inglis) ने गाले इंटरनेशनल स्टेडियम में श्रीलंका के खिलाफ पहले टेस्ट की पहली पारी में शानदार शतक जड़ा। डेब्यू मैच खेल रहे इंग्लिस ने...

Sri Lanka vs Australia 1st Test: ऑस्ट्रेलिया के विस्फोटक बल्लेबाज जोश इंग्लिस (Josh Inglis) ने गाले इंटरनेशनल स्टेडियम में श्रीलंका के खिलाफ पहले टेस्ट की पहली पारी में शानदार शतक जड़ा। डेब्यू मैच खेल रहे इंग्लिस ने पहली ही पारी में शतक जड़ते हुए 94 गेंदों में 102 रन की पारी खेली, जिसमें उन्होंने 10 चौके औऱ 1 छक्का जड़ा।
दूसरे सबसे तेज शतक
Trending
इंग्लिस टेस्ट क्रिकेट में डेब्यू मैच में सबसे तेज शतक जड़ने के मामले में दूसरे नंबर पर पहुंच गए हैं, उन्होंने सिर्फ 90 गेंदों में शतक पूरा किया। इस लिस्ट में उन्होंने वेस्टइंडीज के ड्वेन स्मिथ को पीछे छोड़ा, जिन्होंने 2004 में साउथ अफ्रीका के खिलाफ केपटाउन में अपने डेब्यू टेस्ट मैच में 93 गेंदों में शतक जड़ा था।
डेब्यू टेस्ट में सबसे तेज शतक (गेंदों के हिसाब से)
शिखर धवन- 85 गेंद (2013 में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ मोहाली में)
जोश इंग्लिस- 90 गेंद ( 2025 में श्रीलंका के खिलाफ गाले में)
ड्वेन स्मिथ- 93 गेंद (2004 में साउथ अफ्रीका के खिलाफ केपटाउन में)
पृथ्वी शॉ- 99 गेंद (2018 में वेस्टइंडीज के खिलाफ राजकोट में)
मैट प्रायर- 105 गेंद (2007 में वेस्टइंडीज के खिलाफ लॉर्ड्स में)
10 साल बाद हुआ ऐसा
इंग्लिस ऑस्ट्रेलिया के टेस्ट क्रिकेट के इतिहास के 21वें खिलाड़ी बन गए हैं, जिन्होंने डेब्यू मैच में शतक जड़ने का कारनामा किया है। उनसे पहले आखिरी बार साल 2015 में एडम वोग्स ने यह कारनामा किया है।
नंबर 4 पर बल्लेबाजी करने उतरे इंग्लिस ने उस्मान ख्वाजा के साथ मिलकर शानदार साझेदारी की औऱ चौथे विकेट के लिए 146 रन जोड़े।
A sensational century on Test debut by Josh Inglis!
— CRICKETNMORE (@cricketnmore) January 30, 2025
Live #SLvAUS Score @ https://t.co/KFPA2DaTeC pic.twitter.com/eiPaR8wj7e
Also Read: Funding To Save Test Cricket
टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी ऑस्ट्रेलियाई टीम के लिए उस्मान ख्वाजा (232) और ट्रैविस हेड (57) ने मिलकर पहली पारी के लिए 92 रन जोड़े। फिर ख्वाजा और कप्तान स्टीव स्मिथ (141) के साथ तीसरे विकेट के लिए 266 रन की साझेदारी की। यह श्रीलंका के खिलाफ ऑस्ट्रेलिया के लिए इस फॉर्मेट में किसी भी विकेट के लिए दूसरी सबसे बड़ी साझेदारी है।