Josh Inglis ने पहली टेस्ट पारी में मचाया धमाल,टेस्ट डेब्यू पर सबसे तेज शतक ठोकने वाले दूसरे बल्लेबाज (Image Source: AFP)
Sri Lanka vs Australia 1st Test: ऑस्ट्रेलिया के विस्फोटक बल्लेबाज जोश इंग्लिस (Josh Inglis) ने गाले इंटरनेशनल स्टेडियम में श्रीलंका के खिलाफ पहले टेस्ट की पहली पारी में शानदार शतक जड़ा। डेब्यू मैच खेल रहे इंग्लिस ने पहली ही पारी में शतक जड़ते हुए 94 गेंदों में 102 रन की पारी खेली, जिसमें उन्होंने 10 चौके औऱ 1 छक्का जड़ा।
दूसरे सबसे तेज शतक
इंग्लिस टेस्ट क्रिकेट में डेब्यू मैच में सबसे तेज शतक जड़ने के मामले में दूसरे नंबर पर पहुंच गए हैं, उन्होंने सिर्फ 90 गेंदों में शतक पूरा किया। इस लिस्ट में उन्होंने वेस्टइंडीज के ड्वेन स्मिथ को पीछे छोड़ा, जिन्होंने 2004 में साउथ अफ्रीका के खिलाफ केपटाउन में अपने डेब्यू टेस्ट मैच में 93 गेंदों में शतक जड़ा था।