ऑस्ट्रेलिया को तगड़ा झटका, Josh Inglis हुए टी-20 वर्ल्ड कप 2022 से बाहर (Image Source: Google)
ऑस्ट्रेलिया के विकेटकीपर बल्लेबाज जोश इंगलिस (Josh Inglis) के चोट के कारण टी-20 वर्ल्ड कप 2022 से बाहर हो गए हैं। बुधवार (19 अक्टूबर) को सिडनी में गोल्फ खेलने के दौरान इंगलिस के दाएं हाथ में चोट लगी थी, जिसके बाद उन्हें हॉस्पिटल ले जाया गया था। बता दें कि ऑस्ट्रेलिया को अपना पहला मैच 22 अक्टूबर को न्यूजीलैंड के खिलाफ सिडनी क्रिकेट ग्राउंड में खेलना है।
Also Read: Live Cricket Scorecard
इंगलिस को बैकअप विकेटकीपर से तौर पर टीम में चुना गया था। मैथ्यू वेड की अनुपस्थिति में ही उन्हें प्लेइंग इलेवन में मौका मिलता। लेकिन इस बड़े टूर्नामेंट से पहले उनका बाहर होना एरॉन फिंच की कप्तानी वाली ऑस्ट्रेलिया के लिए बड़ा झटका है।
