Advertisement

VIDEO: क्या दमखम है कप्तानी दोबारा करने का ? सरफराज के जवाब ने कर दी सब की बोलती बंद

न्यूज़ीलैंड के खिलाफ दूसरे और आखिरी टेस्ट में सरफराज अहमद ने शतक लगाकर पाकिस्तान को ना सिर्फ ये मैच ड्रॉ कराने में मदद की बल्कि एक समय उनकी बदौलत पाकिस्तान ये मैच जीतने की कगार पर पहुंच गया था।

Advertisement
Cricket Image for VIDEO: क्या दमखम है कप्तानी दोबारा करने का ? सरफराज के जवाब ने कर दी सब की बोलती ब
Cricket Image for VIDEO: क्या दमखम है कप्तानी दोबारा करने का ? सरफराज के जवाब ने कर दी सब की बोलती ब (Image Source: Google)
Shubham Yadav
By Shubham Yadav
Jan 07, 2023 • 11:54 AM

Pakistan vs New Zealand 2nd Test: पाकिस्तान और न्यूजीलैंड के बीच कराची में खेला गया दूसरा टेस्ट मैच बिना किसी नतीजे के ड्रा रहा जिसके चलते दो मैचों की टेस्ट सीरीज 0-0 से ड्रॉ हो गई। इससे पहले पहला टेस्ट मैच भी बेनतीजा रहा था। हालांकि, ये टेस्ट मैच आखिरी दिन काफी रोमांचक रहा और एक समय दोनों ही टीमें इस टेस्ट को जीतते हुए दिख रही थी। 

Shubham Yadav
By Shubham Yadav
January 07, 2023 • 11:54 AM

हालांकि, जब आखिरी तीन ओवर में इस मैच का नतीजा निकलते हुए दिख रहा था तभी अंपायर्स ने खराब रोशनी के चलते मैच को रोक दिया और ये मैच ड्रॉ पर समाप्त हो गया। जब ये मैच रोका गया तब पाकिस्तान को जीत के लिए 3 ओवर में 15 रन की दरकार थी और कीवी टीम को जीत के लिए महज 1 विकेट ही चाहिए था। ऐसे में ये मैच और सीरीज किसी भी टीम की हो सकती थी। इस मैच में पाकिस्तान को वापस लाने और जीत की दहलीज तक पहुंचाने में सरफराज अहमद ने महत्वपूर्ण भूमिका निभाई। 

Trending

सरफराज ने इस टेस्ट की चौथी पारी में शतक ठोककर अपने आलोचकों के मुंह पर ताला लगा दिया। सरफराज अहमद ने आउट होने से पहले 118 रनों की शानदार पारी खेली लेकिन उनके आउट होने के बाद कीवी टीम ने एक बार फिर से मैच में वापसी कर ली। वहीं, इस मैच में शतक लगाने के बाद पाकिस्तान में सरफराज छा गए हैं और प्रेस कॉन्फ्रेंस में भी वो अपने जवाबों से दिल जीतते हुए दिखे। इस दौरान एक पत्रकार ने मैच के बाद उनसे दोबारा कप्तान बनने को लेकर एक सवाल पूछा जिसका सरफराज ने एक शानदार जवाब दिया।

इस पत्रकार ने सरफराज से पूछा, इस मैच में आपने एक डेढ़ घंटा कप्तानी की और नजर आ रहा था कि टीम अलग है। तो दमखम है अभी दोबारा कप्तानी करने का ?

Also Read: SA20, 2023 - Squads & Schedule

इस सवाल का जवाब देते हुए सरफराज ने कहा, 'देखिए इस समय बाबर आज़म टीम के कैप्टन हैं और जब तक वो कैप्टन हैं हमें उन्हें सपोर्ट करना चाहिए।' सरफराज के इस जवाब को फैंस काफी पसंद कर रहे हैं और इसका वीडियो काफी वायरल हो रहा है।

Advertisement

Advertisement