Advertisement

जिम्बाब्वे के खिलाफ दूसरे टी-20 में साउथ अफ्रीकी टीम की जीत, यह खिलाड़ी रहा मैच का हीरो

13 अक्टूबर। साउथ अफ्रीका ने यहां शुक्रवार देर रात खेले गए दूसरे मैच में जिम्बाब्वे को छह विकेट से मात देते हुए तीन मैचों की टी-20 सीरीज में 2-0 की अजेय बढ़त ले ली है। दक्षिण अफ्रीका ने टॉस जीतकर

Advertisement
जिम्बाब्वे के खिलाफ दूसरे टी-20 में साउथ अफ्रीकी टीम की जीत, यह खिलाड़ी रहा मैच का हीरो Images
जिम्बाब्वे के खिलाफ दूसरे टी-20 में साउथ अफ्रीकी टीम की जीत, यह खिलाड़ी रहा मैच का हीरो Images (Twitter)
Vishal Bhagat
By Vishal Bhagat
Oct 13, 2018 • 02:33 PM

13 अक्टूबर। साउथ अफ्रीका ने यहां शुक्रवार देर रात खेले गए दूसरे मैच में जिम्बाब्वे को छह विकेट से मात देते हुए तीन मैचों की टी-20 सीरीज में 2-0 की अजेय बढ़त ले ली है। दक्षिण अफ्रीका ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला करने वाली जिम्बाब्वे को निर्धारित 20 ओवरों में सात विकेट के नुकसान पर 132 रनों पर रोक दिया और इस आसान से लक्ष्य को 15.4 ओवरों में चार विकेट खोकर हासिल कर लिया। 

Vishal Bhagat
By Vishal Bhagat
October 13, 2018 • 02:33 PM

पूरा स्कोरकार्ड

जिम्बाब्वे के सिर्फ चार बल्लेबाज दहाई का आंकड़ा छू सके। उसके लिए सबसे ज्यादा 41 रन सीन विलियम्स ने बनाए। विलियम्स ने अपनी पारी में 28 गेंदों का सामना करते हुए दो चौके और तीन छक्के मारे। ब्रेंडन टेलर ने 35 गेंदों में 29 रनों की पारी खेली। कप्तान हेमिल्टन मासाकाड्जा ने 21 रन बनाए। 

दक्षिण अफ्रीका को हालांकि अच्छी शुरुआत नहीं मिली। उसने अपने तीन विकेट महज 58 रनों पर ही खो दिए थे। वान डर डुसेन (13), क्विंटन डी कॉक (26), कप्तान फाफ डु प्लेसिस (12) तीनों पवेलियन में बैठ गए थे।  पूरा स्कोरकार्ड

ज्यां पॉल ड्यूमिनी (नाबाद 33) और हेनरिक क्लासेन (22) ने टीम को संभालते हुए 102 के कुल स्कोर पर पहुंचाया। यहां क्लासेन पवेलियन पहुंच गए। डेविड मिलर (नाबाद 19) ने ड्यूमिनी के साथ मिलकर टीम को जीत दिलाई। 

Trending

Advertisement

Advertisement