Advertisement

न्यायाधीश लोढ़ा ने कोर्ट के फैसले को सही बताया

नई दिल्ली, 30 जुलाई (CRICKETNMORE): भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) में सुधार लाने के लिए बनाई गई समिति के अध्यक्ष न्यायाधीश (सेवानिवृत) राजेन्द्र मल लोढ़ा ने देश की सर्वोच्च न्यायालय के समिति की सिफारिशों को लागू करने के फैसले का शनिवार

Advertisement
बीसीसीआई
बीसीसीआई ()
Saurabh Sharma
By Saurabh Sharma
Jul 30, 2016 • 07:57 PM

नई दिल्ली, 30 जुलाई (CRICKETNMORE): भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) में सुधार लाने के लिए बनाई गई समिति के अध्यक्ष न्यायाधीश (सेवानिवृत) राजेन्द्र मल लोढ़ा ने देश की सर्वोच्च न्यायालय के समिति की सिफारिशों को लागू करने के फैसले का शनिवार को स्वागत किया है। लोढ़ा ने उम्मीद जताई है जब सिफारिशें लागू हो जाएंगी तब दर्शकों को खेल और खिलाड़ियों से ज्यादा लगाव हो जाएगा। अनुष्का ने कोहली को दिया विराट धोखा, किसी और संग कर ली सगाई।

Saurabh Sharma
By Saurabh Sharma
July 30, 2016 • 07:57 PM

ईटीवी न्यूज ने लोढ़ा के हवाले से कहा है, "देश में क्रिकेट एक धर्म है। हमने सर्वोच्च न्यायालय के निर्देश पर कुछ सिफारिशें दी थीं। अदालत ने उन्हें मंजूरी दे दी है। मुझे उम्मीद है कि जब हमारी सिफारिशें लागू हो जाएंगी तो दर्शकों को खेल और खिलाड़ियों से पहले से ज्यादा लगाव हो जाएगा।"

Trending

सर्वोच्च अदालत ने 18 जुलाई को ऐतिहासिक फैसला सुनाते हुए बीसीसीआई को समिति की सिफारिशें लागू करने के लिए छह महीनों का समय दिया था। दूसरे टेस्ट से भी रोहित शर्मा बाहर, इस दिग्गज की वापसी संभव।

प्रधान न्यायाधीश टी.एस ठाकुर और न्यायाधीश इब्राहिम कलिफुल्लाह ने समिति की एक राज्य एक वोट के अलावा बोर्ड में नियंत्रक एवं महालेखा परीक्षक (सीएजी) की सिफारिशों के मंजूर कर लिया था। 

बोर्ड को सूचना के अधिकार कानून (आरटीआई) में लाने का फैसला अदालत ने देश की संसद पर छोड़ दिया था। अगले छह महीनों तक समिति बोर्ड में होने वाले बदलावों पर अपनी नजर बनाए रखेगी। 

Advertisement

TAGS
Advertisement