Advertisement
Advertisement
Advertisement

BREAKING क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया का चौकाने वाला फैसला, यह दिग्गज बन सकता है कोच

लंदन/मेलबर्न , 18 अप्रैल | पूर्व टेस्ट बल्लेबाज जस्टिन लेंगर का आस्ट्रेलियाई क्रिकेट टीम का प्रमुख कोच बनना लगभग तय है। बीबीसी ने इसकी पुष्टि की है। बीबीसी ने कहा है कि लेंगर पूर्व कोच डारन लेहमन का स्थान ले

Vishal Bhagat
By Vishal Bhagat April 18, 2018 • 20:12 PM
क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया
क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया ()
Advertisement

लंदन/मेलबर्न , 18 अप्रैल | पूर्व टेस्ट बल्लेबाज जस्टिन लेंगर का आस्ट्रेलियाई क्रिकेट टीम का प्रमुख कोच बनना लगभग तय है। बीबीसी ने इसकी पुष्टि की है। बीबीसी ने कहा है कि लेंगर पूर्व कोच डारन लेहमन का स्थान ले सकते हैं, जिन्होंने बॉल टेम्परिंग मामले में गत माह अपने पद से इस्तीफा दे दिया था। 

स्कोरकार्ड

बॉल टेम्परिंग मामले में स्टीवन स्मिथ और डेविड वार्नर पर एक-एक साल का प्रतिबंध लगने के बाद लेहमन ने भी अपने पद से इस्तीफा दे दिया था। 

Trending


आईपीएल के 8 कप्तानों की हॉट वाइफ्स और गर्लफ्रेंड,देखें PICS  

स्मिथ ने स्वीकार किया था कि बॉल टेम्परिंग मामले की जानकारी टीम प्रबंधन को थी। कोच टीम प्रबंधन का अहम हिस्सा होता है। इसके बाद सीए के सीईओ जेम्स सदरलैंड पूरे मामले की जांच के लिए दक्षिण अफ्रीका पहुंचे थे। सदरलैंड ने वार्नर और स्मिथ को दोषी बताया था लेकिन लेहमन को उन्होंने क्लीन चिट दे दिया था। इस लेकर सदरलैंड की काफी आलोचना हुई थी।

बीबीसी ने वेस्ट आस्ट्रेलियन के हवाले से कहा कि सीए शुक्रवार को होने वाली बोर्ड की बैठक में लेंगर की नियुक्ति पर अपनी मुहर लगाएगा। हालांकि सीए ने इसका खंडन किया है और कहा है कि लेहमन के उत्तराधिकारी का फैसला शुक्रवार को होने वाली बैठक में ही लिया जाएगा और फिलहाल लेंगर की नियुक्ति की कोई पुष्टि नहीं है।

सीए के प्रवक्ता ने कहा, "अभी कोई नियुक्ति नहीं हुई है और ना ही किसी उम्मीदवार के नाम पर बोर्ड ने अपनी मुहर लगाई है। हमें ऐसी उम्मीद है कि इस बैठक के बाद नए कोच की नियुक्ति की जाएगी।" 

47 लेंगर वेस्टर्न आस्ट्रेलिया और पर्थ स्कॉचर्स के कोच हैं। लेंगर 2016 में वेस्टइंडीज में दौरे पर भी आस्ट्रेलियाई टीम के कोच थे और उन्हें हमेशा लेहमन का उत्तराधिकारी माना जाता रहा है। 


Cricket Scorecard

Advertisement