India vs Australia ODI 2020 (BCCI)
7 जनवरी,नई दिल्ली। भारत औऱ ऑस्ट्रेलिया के बीच तीन वनडे मैचों की सीरीज खेली जानी है। जिसका पहला मुकाबला 14 जनवरी को मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में खेला जाएगा। दूसरा वनडे 17 जनवरी को राजकोट औऱ तीसरा और फाइनल मुकाबला 19 जनवरी को बेंगलुरु में खेला जाएगा।
ऑस्ट्रेलिया के हेड कोच जस्टिन लैंगर भारत दौरे पर ऑस्ट्रेलिया टीम का हिस्सा नहीं होंगे। वह इस दौरान पर रहेंगे। उनकी गैरमौजूदगी में सीनियर असिस्टेंट कोच एंड्रयू मैकडॉनल्ड हेड कोच की भूमिका निभाएंगे। वह नेशनल टीम के साथ पहली बार इस भूमिका में नजर आएंगे।
ऑस्ट्रेलिया की टीम शानदार फॉर्म में है। पाकिस्तान को 2-0 से रौंदने के बाद ऑस्ट्रेलिया ने हाल ही में न्यूजीलैंड को टेस्ट सीरीज में 3-0 से मात दी है।