Bangladesh vs South Africa 1st Test: साउथ अफ्रीका के दिग्गज तेज गेंदबाज कागिसो रबाडा (Kagiso Rabada) ने बांग्लादेश के खिलाफ सोमवार (21 अक्टूबर) को ढाका के शेरे बांग्ला नेशनल स्टेडियम में खेले जा रहे पहले टेस्ट टेस्ट मैच की पहली पारी में अपना पहला विकेट लेकर इतिहास रच दिया। रबाडा ने पांचवें नंबर पर बल्लेबाजी करने उतरे बांग्लादेश के दिग्गज बल्लेबाज मुशफिकुर रहीम (Mushfiqur Rahim) को बोल्ड कर पवेलियन का रास्ता दिखाया।
रहीम को आउट करते ही रबाडा ने टेस्ट क्रिकेट में अपने 300 विकेट पूरे कर लिए। यह मुकाम हासिल करने वाले वह साउथ अफ्रीका के छठे गेंदबाज बन गए हैं। उनसे पहले डेल स्टेन, शॉन पोलाक, म्खाया एंटिनी, एलन डोनाल्ड और मोर्ने मोर्केल ने ही टेस्ट में साउथ अफ्रीका के लिए ये कमाल किया था।
हालांकि रबाडा ने सबसे कम गेंदों में 300 टेस्ट विकेट लेने का वर्ल्ड रिकॉर्ड रबाडा ने अपने नाम कर लिया है। उन्होंने सिर्फ 11817 गेंदों मेंयह कारनामा किया है। इस लिस्ट में उन्होंने पाकिस्तान के वकार यूनिस को पीछे छोड़ा है, जिन्होंने 12602 गेंदों में 300 टेस्ट विकेट पूरे किए थे।
Fewest balls taken for 300 Test wickets
— Shashikant Singh (@shashi_CB) October 21, 2024
11817 - Kagiso Rabada (SA)*
12602 - Waqar Younis (PAK)
12605 - Dale Styen (SA)
13672 - Allan Donald (SA)#BANvSA #BANvsSA