Kagiso Rabada becomes the third fastest 200 wicket taker in Test cricket (Kagiso Rabada (Image Source: Google))
दाएं हाथ के तेज गेंदबाज कागिसो रबाडा हाल में टेस्ट क्रिकेट में सबसे तेज 200 विकेट लेने वाले दुनिया के तीसरे गेंदबाज बने हैं। रबाडा ने 8154 गेंदों पर 200 टेस्ट विकेट लिए हैं, जबकि पाकिस्तान के वकार युनिस 7725 गेंदों पर और रबाडा के हमवतन डेल स्टेन 7848 गेंदों पर टेस्ट में 200 विकेट ले चुके हैं।
रबाडा टेस्ट में 200 विकेट लेने वाले दक्षिण अफ्रीका के आठवें गेंदबाज बने हैं और उन्होंने अपनी इस सफलता का श्रेय कठिन और अथक परिश्रम को दिया है।
रबाडा ने पाकिस्तान के खिलाफ दो मैचों की सीरीज के पहले टेस्ट के तीसरे दिन यह उपलब्धि हासिल की। रबाडा ने हसन अली का विकेट लेते हुए हुए यह मुकाम हासिल किया।