Pakistan vs South Africa 2nd Test: साउथ अफ्रीका कागिसो रबाडा (Kagiso Rabada) ने रावलपिंडी क्रिकेट स्टेडियम में पाकिस्तान के खिलाफ खेले जा रहे दूसरे औऱ आखिरी टेस्ट मैच की दूसरी पारी में अपनी तूफानी बल्लेबाजी से धमाल मचा दिया। नंबर 11 पर बल्लेबाजी करते हुए रबाडा ने 61 गेंदों में 116.39 की स्ट्राईक रेट से 71 रन की पारी खेली, जिसमें चार चौके औऱ चार छक्के जड़े।
बता दें कि रबाडा के इंटरनेशनल करियर का यह पहला अर्धशतक है। उन्होंने अपना अर्धशतक पूरा करने के लिए सिर्फ 38 गेंदों का सामना किया। इस पारी के दौरान उन्होंने 119 साल पुराना रिकॉर्ड तोड़ दिया।
साउथ अफ्रीका के लिए टेस्ट क्रिकेट में नंबर 11 पर सबसे बड़ी व्यक्तिगत पारी खेलने का रिकॉर्ड रबाडा ने अपने नाम कर लिया है। इससे पहले यह कीर्तिमान बर्ट वोग्लर के नाम है,जिन्होंने 1906 में इंग्लैंड के खिलाफ केपटाउन में हुए मुकाबले में नंबर 11 पर बल्लेबाजी करते हुए नाबाद 62 रन की पारी खेली थी। उस पारी में वोग्लर ने तीन छक्के जड़े थे।
Kagiso Rabada is just being absolutely clutch!
— Proteas Men (@ProteasMenCSA) October 22, 2025
A maiden Test half-century full of intent, power, and pure determination. pic.twitter.com/8iSpHNiKct