दक्षिण अफ्रीकी और ऑस्ट्रेलिया के बीच तीन मैचों की टेस्ट सीरीज का आगाज़ हो चुका है लेकिन ये आगाज़ प्रोटियाज़ टीम के लिए काफी बुरा रहा। अफ्रीकी टीम ब्रिस्बेन टेस्ट के पहले दिन के दूसरे सेशन में सिर्फ 152 रन बनाकर ऑलआउट हो गई। हालांकि, जब ऑस्ट्रेलियाई टीम बल्लेबाज़ी के लिए उतरी तो उनकी शुरुआत भी बेहद खराब रही।
स्टार बल्लेबाज़ डेविड वॉर्नर से कंगारू टीम को एक अच्छी शुरुआत की उम्मीद थी लेकिन वो पारी की पहली ही गेंद पर गोल्डन डक पर आउट हो गए। कगिसो रबाडा की सनसनाती गेंद पर वॉर्नर पूरी तरह से गच्चा खा गए और शॉर्ट लेग पर खड़े खाया जोंडो ने एक हाथ से अद्भुत कैच पकड़कर वॉर्नर को पवेलियन की राह दिखाई।
रबाडा ने ऑस्ट्रेलिया की पारी की पहली ही गेंद पर ऐसा बाउंसर डाला जो शायद वो पूरे मैच में ना डाल पाते। हालांकि, जितनी शानदार रबाडा की गेंद थी, उससे भी शानदार जोंडो का कैच था। इस कैच का वीडियो सोशल मीडिया पर काफी तेज़ी से वायरल हो रहा है और शायद ही वॉर्नर इस गेंद और कैच को जल्दी से भूल पाएंगे।
What a ball & What a catch - It has been brilliant cricket on Day 1.pic.twitter.com/0hLXTHq7K7
— Johns. (@CricCrazyJohns) December 17, 2022