Advertisement

कागिसो रबाडा ने तोड़ा लसिथ मलिंगा का रिकॉर्ड, IPL में सबसे तेज 100 विकेट चटकाने वाले खिलाड़ी बने

पंजाब किंग्स के तेज गेंदबाज कगिसो रबादा (Kagiso Rabada) ने गुरुवार को आईपीएल 2023 के 18वें मैच में गुजरात टाइटंस के बल्लेबाज ऋद्धिमान साहा को आउट करते हुए इतिहास रच दिया।

Nitesh Pratap
By Nitesh Pratap April 13, 2023 • 22:28 PM
कागिसो रबाडा ने तोड़ा लसिथ मलिंगा का रिकॉर्ड, IPL में सबसे तेज 100 विकेट चटकाने वाले खिलाड़ी बने
कागिसो रबाडा ने तोड़ा लसिथ मलिंगा का रिकॉर्ड, IPL में सबसे तेज 100 विकेट चटकाने वाले खिलाड़ी बने (Image Source: Google)
Advertisement

पंजाब किंग्स के तेज गेंदबाज कागिसो रबाडा (Kagiso Rabada) ने गुरुवार को आईपीएल 2023 के 18वें मैच में गुजरात टाइटंस के बल्लेबाज ऋद्धिमान साहा को आउट करते हुए इतिहास रच दिया। पंजाब के होमग्राउंड, मोहाली के आईएस बिंद्रा स्टेडियम में खेले गए इस मैच में रबाडा ने साहा को आउट कर अपना 100वां आईपीएल विकेट लिया। उन्होंने लसिथ मलिंगा को पीछे छोड़ते हुए टूर्नामेंट में सबसे तेज 100 विकेट लेने का रिकॉर्ड बनाया। उन्होंने 100 विकेट लेने का कारनामा सिर्फ 64 पारियों में बनाया। साहा ने इस मैच में 30(19) रन की पारी खेली। 

आपको बता दे कि मलिंगा ने 70 पारियों में 100 विकेट लिए थे। वहीं इस लिस्ट में तीसरे स्थान पर सनराइजर्स हैदराबाद के तेज गेंदबाज भुवनेश्वर कुमार है। उन्होंने 81 पारियों में 100 विकेट लेने का कारनामा करके दिखाया था। चौथे स्थान पर रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के हर्षल पटेल है। उन्होंने भी 81 पारियों में 100 विकेट चटकाए थे। 5वें स्थान पर गुजरात राशिद खान है। उन्होंने आईपीएल में 100 विकेट 83 पारियों में लिए थे। 

Trending


18वें मैच में पंजाब किंग्स ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवरों में 8 विकेट खोकर 153 रन का स्कोर खड़ा किया। टीम की तरफ से सबसे ज्यादा 36(24) रन  मैथ्यू शॉर्ट ने लगाए। अपनी इस पारी में उन्होंने 6 चौके और एक छक्का लगाया। उनके अलावा जितेश शर्मा ने 25(23) और शाहरुख खान ने 22(9) रन का योगदान दिया। गुजरात की तरफ से सबसे ज्यादा विकेट मोहित शर्मा ने लिए। उन्होंने अपने कोटे के 4 ओवरों में 18 रन देते हुए 2 विकेट लिए। आपको बता दे मोहित शर्मा ने इससे पहले अपना आखिरी आईपीएल मैच 2020 में दिल्ली कैपिटल्स के लिए खेला था। ये गुजरात के लिए उनका डेब्यू था। मोहित के अलावा एक-एक विकेट मोहम्मद शमी, जोशुआ लिटिल, अल्जारी जोसेफ और राशिद खान ने अपने नाम किया। 

गुजरात टाइटंस की प्लेइंग इलेवन: ऋद्धिमान साहा (विकेटकीपर), शुभमन गिल, साई सुदर्शन, हार्दिक पांड्या (कप्तान), डेविड मिलर, राहुल तेवतिया, राशिद खान, अल्जारी जोसेफ, मोहम्मद शमी, मोहित शर्मा, जोशुआ लिटिल। 

Also Read: IPL T20 Points Table

पंजाब किंग्स की प्लेइंग इलेवन: प्रभसिमरन सिंह, शिखर धवन (कप्तान), मैथ्यू शॉर्ट, भानुका राजपक्षे, जितेश शर्मा (विकेटकीपर), सैम करन, शाहरुख खान, हरप्रीत बरार, कागिसो रबाडा, ऋषि धवन, अर्शदीप सिंह। 


Cricket Scorecard

Advertisement