Kagiso Rabada Yorker: कगिसो रबाडा (Kagiso Rabada) अपनी घातक यॉर्कर के लिए जाने जाते हैं और रबाडा की यॉर्कर का जलवा अब SA20 लीग में भी देखने को मिला है। दरअसल, साउथ अफ्रीका में खेली जा रही लीग में बीते गुरुवार (1 जनवरी) को एमआई केप टाउन (MI Cape Town) और प्रिटोरिया कैपिटल्स (Pretoria Capitals) के बीच एक हाई स्कोरिंग गेम देखने को मिला। इसी बीच रबाडा ने अपनी पंजा तोड़ यॉर्कर से सभी के होश उड़ाते हुए विल जैक्स को क्लीन बोल्ड करके आउट किया। इस घटना का वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है।
रबाडा ने तोड़ डाला मिडिल स्टंप
रबाडा की ये घातक यॉर्कर प्रिटोरिया कैपिटल्स की इनिंग के तीसरे ओवर में देखने को मिली। विल जैक्स मैदान पर तबाही मचा रहे थे और 2 चौके और 3 छक्के जड़कर 26 रन बना चुके थे। ऐसे में रबाडा ने अपनी यॉर्कर से विल जैक्स को सरप्राइज करने का फैसला किया।