Kagiso Rabada ने बनाया शर्मनाक T20I रिकॉर्ड, ऐसा करने वाले दुनिया के पहले गेंदबाज बने (Image Source: AFP)
England vs South Africa 2nd T20I: साउथ अफ्रीका के दिग्गज तेज गेंदबाज कागिसो रबाडा (Kagiso Rabada T20I) ने शुक्रवार (12 सितंबर) को मैनचेस्टर के ओल्ड ट्रैफोर्ड स्टेडियम में इंग्लैंड के खिलाफ खेले गए दूसरे टी-20 इंटरनेशनल में गेंदबाजी में शर्मनाक रिकॉर्ड बना दिया। रबाडा ने अपने कोटे के चार ओवर में 17.50 की इकॉनमी रेट से 70 रन दिए एक भी विकेट लिए बिना। वह साउथ अफ्रीका की तरफ से सबसे मंहगे साबित हुए।
सबसे खराब गेंदबाजी प्रदर्शन
साउथ अफ्रीका के लिए पुरुष टी-20 इंटरनेशनल में सबसे खराब गेंदबाजी प्रदर्शन का रिकॉर्ड रबाडा ने अपने नाम कर लिया है। इससे पहले 2015 में वेस्टइंडीज के खिलाफ हुए मुकाबले में तेज गेंदबाज काइल एबॉट ने 68 रन दिए थे। रबाडा के 70 रन टी-20 इंटरनेशनल मैच में किसी गेंदबाज द्वारा दिए गए संयुक्त पांचवें सबसे अधिक रन हैं।