Bangladesh vs South Africa 2nd Test: साउथ अफ्रीका के तेज गेंदबाज कागिसो रबाडा (Kagiso Rabada) के पास मंगलवार (29 अक्टूबर) से बांग्लादेश के खिलाफ चटगांव के जहूर अहमद चौधरी स्टेडियम में होने वाले दूसरे और आखिरी टेस्ट मैच में खास रिकॉर्ड अपने नाम करने का मौका होगा। भारतीय समय के अनुसार यह मुकाबला सुबह 9 बजे से शुरू होगा।
रबाडा अगर इस मैच में दो विकेट हासिल कर लेते हैं तो टेस्ट क्रिकेट में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले खिलाड़ियों की लिस्ट में मोर्ने मोर्कल पांचवें नंबर पर पहुंच जाएंगे। रबाडा ने अभी तक 65 टेस्ट की 118 पारियों में 308 विकेट लिए हैं। वहीं मोर्कल के नाम 86 टेस्ट की 160 पारियों में 309 विकेट लिए हैं।
रबाडा ने टेस्ट में अभी तक 65 टेस्ट की 100 पारियों में 934 रन बनाए हैं। वह 66 रन बनाते ही टेस्ट में साउथ अफ्रीका के लिए 1000 या उससे ज्यादा रन और 300 या उससे ज्यादा विकेट लेने वाले तीसरे खिलाड़ी बन जाएंगे। अभी तक शॉन पोलाक औऱ डेल स्टेन ने ही साउथ अफ्रीका के लिए यह कारनामा किया है।