Advertisement

IPL 2020: अगर हम टूर्नामेंट जीतते हैं और मैं कोई विकेट नहीं लेता फिर भी मुझे कोई गम नहीं: कागिसो रबाडा

IPL 2020: इंडियन प्रीमियर लीग के दूसरे क्वलीफाईर मुकाबले में दिल्ली कैपिटल्स (Delhi Capitals) ने सनराइजर्स हैदराबाद (Sunrisers Hyderabad) की टीम को हराकर फाइनल में प्रवेश कर लिया है। इस मैच में दिल्ली कैपिटल्स के...

Advertisement
Kagiso Rabada says that his own personal records mean little to him if DC lifts the trophy in hindi
Kagiso Rabada says that his own personal records mean little to him if DC lifts the trophy in hindi (Kagiso Rabada)
Prabhat  Sharma
By Prabhat Sharma
Nov 09, 2020 • 11:10 AM

IPL 2020: इंडियन प्रीमियर लीग के दूसरे क्वलीफाईर मुकाबले में दिल्ली कैपिटल्स (Delhi Capitals) ने सनराइजर्स हैदराबाद (Sunrisers Hyderabad) की टीम को हराकर फाइनल में प्रवेश कर लिया है। इस मैच में दिल्ली कैपिटल्स के गेंदबाज कागिसो रबाडा (Kagiso Rabada) ने शानदार गेंदबाजी की। रबाडा ने 4 ओवर में 29 रन देकर 4 विकेट अपने नाम किए। इस दमदार प्रदर्शन के बाद रबाडा ने खुलकर बातचीत की है।

Prabhat  Sharma
By Prabhat Sharma
November 09, 2020 • 11:10 AM

मैच के बाद रबाडा ने कहा, 'आज मेरा दिन था, मुझे नहीं लगता कि मैंने आखिरी ओवर में विशेष रूप से अच्छी गेंदबाजी की। लेकिन ऐसे समय होते हैं जब आप अच्छी गेंदबाजी करते हैं और इसके लिए पुरस्कार नहीं मिलते हैं, इसलिए मैं इस पुरस्कार को ले सकता हूं। लेकिन वह कम मायने रखता है, प्रथामिकता यह है कि हम टूर्नामेंट जीत रहे हैं या नहीं।'

Trending

रबाडा ने आगे कहा, 'कागिसो रबाडा ने आगे कहा, 'अगर हम टूर्नामेंट जीतते हैं और मैं कोई विकेट नहीं लेता हूं .. तो मुझे इसका बिल्कुल भी बुरा नहीं लगेगा मेरे लिए प्राथमिकता है कि हम टूर्नामेंट जीतें। मैं अपने करियर में कई बार इस चीज का सामना कर चुका हूं। मानसिक और शारीरिक रूप से इस तरह के एक लंबे टूर्नामेंट की थकान के बावजूद हम खेल सकते हैं।'

बता दें कि दिल्ली कैपिटल्स को 10 नवंबर को मुंबई इंडियंस के खिलाफ फाइनल मुकाबला खेलना है। दिल्ली कैपिटल्स की टीम पहली बार आईपीएल फाइनल में प्रवेश की है। दिल्ली कैपिटल्स को पहले प्लेऑफ के दौरान मुंबई के हाथों हार का सामना करना पड़ा था ऐसे में अपकमिंग मैच में यह देखना दिलचस्प होगा कि क्या दिल्ली की टीम मुंबई को हराकर आईपीएल सीजन 13 जीत पाती है या नहीं।

Advertisement

Advertisement