कामिंदु मेंडिस ने सिर्फ 2 टेस्ट में ही बना दिया महारिकॉर्ड,147 साल में ऐसा करने वाले दुनिया के पहले क्रिकेटर बने
श्रीलंकाई बल्लेबाज कामिंदु मेंडिस (Kamindu Mendis) ने सिलहट इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में बांग्लादेश के खिलाफ खेले जा रहे पहले टेस्ट की दोनों पारियों में शतक जड़कर इतिहास रच दिया। सातवें नंबर पर बल्लेबाजी करते हुए...
टेस्ट क्रिकेट के 147 साल के इतिहास में पहली बार ऐसा हुआ है जब नंबर 7 या उससे नीचे बल्लेबाजी करते हुए किसी खिलाड़ी ने दोनों पारियों में शतक जड़ने का कारनामा किया है।
बता दें कि 32 वर्षीय मेंडिस का यह सिर्फ दूसरा ही टेस्ट हैं, उन्होंने जुलाई 2022 में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टेस्ट डेब्यू किया था।
Trending
Kamindu Mendis becomes the FIRST ever No.7 or lower player to score centuries in both innings of a Test match.#BANvSL pic.twitter.com/nt4DdFeLTu
— Kausthub Gudipati (@kaustats) March 24, 2024
मेंडिस के अलावा श्रीलंका के कप्तान धनंजय डी सिल्वा ने भी इच मैच की दोनों पारियों में शतक जड़ा। डी सिल्वा ने पहली पारी में 131 गेंदों में 102 रन औऱ दूसरी पारी में 179 गेंदों में 108 रन बनाए। टेस्ट क्रिकेट में तीसरी बार एक मैच में दो खिलाड़ियों ने दोनों पारियों में शतक लगाया है।
इससे पहले 1974 में न्यूजीलैंड के खिलाफ इयान चैपल और ग्रैग चैपल ने, 2014 में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ अजहर अली और मिस्बाह उल हक ने यह कमाल किया था।
2 teammates scoring centuries in both innings of same Test:
— Kausthub Gudipati (@kaustats) March 24, 2024
Ian Chappell & Greg Chappell v NZ, 1974
Azhar Ali & Misbah-ul-Haqv AUS, 2014
Dhan de Silva & Kamindu Mendis v BAN, 2024#BANvSL pic.twitter.com/XQIGZtGv6r
Also Read: Live Score
डी सिल्वा औऱ मेंडिस के बीच पहली पारी में छठे विकेट के लिए 202 रन, और दूसरी पारी में सातवें विकेट के लिए 173 रनों की साझेदारी हुई। इससे पहले टेस्ट में दो बार ही ऐसा हुआ था, जब दो खिलाड़ियों ने दोनों पारियों में किसी विकेट के लिए 150 या उससे ज्यादा रन की साझेदारी की है।
150+ partnerships in both innings of a Test match:
— Kausthub Gudipati (@kaustats) March 24, 2024
Paul Gibb & Eddie Paynter v SA, 1939
Joe Burns & David Warnerv NZ, 2015
Dhan de Silva & Kamindu Mendis v BAN, 2024*
Only the 3rd pair to do it in Test cricket history!#SLvBAN pic.twitter.com/itvm1yQp1E