KKR pacer Harshit Rana Handed Stern Penalty For IPL Code Of Conduct Breach In Match Against SRH (Image Source: Google)
कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) के गेंदबाज हर्षित राणा (Harshit Rana) पर आईपीएल आचार संहिता का उलंघ्घन करने के लिए मैच फीस का 60 प्रतिशत जुर्माना लगाया गया है। 23 मार्च को कोलकाता के ईडन गार्डन्स में सनराइजर्स हैदराबाद (SRH) के खिलाफ हुए आईपीएल 2024 के मैच के बाद उनके खिलाफ यह एक्शन लिया गया है।
हैदराबाद के खिलाफ मैच में केकेआर को मिली 4 रन की जीत में हर्षित ने 33 रन देकर 3 विकेट लिए और मयंक अग्रवाल, हेनरिक क्लासेन और शहबाज अहमद को अपना शिकार बनाया। लेकिन विकेट लेने के बाद सेलिब्रेसन उनपर भारी पड़ गया।
मयंक अग्रवाल को आउट करने के बाद हर्षित राणा ने उनकी तरफ फ्लाइंग किस की थी। फिर उन्होंने क्लासेन का विकेट लेकर भी जोशीले अंदाज में उन्हें पवेलियन जाने का इशारा किया था।
Harshit Rana fined 60% of his match fees.
— KKR Vibe (@KnightsVibe) March 24, 2024
. pic.twitter.com/BH48TDHk5J