कामिंदु मेंडिस ने किया कमाल, IPL में दोनों हाथों से गेंदबाजी कर रचा इतिहास, देखें Video
श्रीलंका के ऑलराउंडर कामिंदु मेंडिस (Kamindu Mendis IPL) ने गुरुवार (3 अप्रैल) को इंडियन प्रीमियर लीग में इतिहास रच दिया। वह टूर्नामेंट में एक ही ओवर के दौरान दोनों हाथ से गेंदबाजी करने वाले करने वाले पहले खिलाड़ी बन...

श्रीलंका के ऑलराउंडर कामिंदु मेंडिस (Kamindu Mendis IPL) ने गुरुवार (3 अप्रैल) को इंडियन प्रीमियर लीग में इतिहास रच दिया। वह टूर्नामेंट में एक ही ओवर के दौरान दोनों हाथ से गेंदबाजी करने वाले करने वाले पहले खिलाड़ी बन गए। उन्होंने यह कारनामा सनराइजर्स हैदराबाद के लिए खेलते हुए ईडन गार्डन्स में कोलकाता नाइट राइडर्स के खिलाफ हुए मुकाबले में किया। यह उनका डेब्यू आईपीएल मैच भी था।
मेंडिस पारी का 13वां ओवर करने आए और उन्होंने अंगकृष रघुवंशी (दाएं हाथ के बल्लेबाज) के सामने बाएं हाथ से गेंदबाजी की। वहीं वेंकटेश अय्यर (बाएं हाथ के बल्लेबाज) के सामने दाएं हाथ से स्पिन गेंदबाजी की।
Also Read
मेंडिस ने रघुवंशी को अपना शिकार भी बनाया, जिन्होंने 32 गेंदों में 50 रन की पारी खेली। इसके अलावा मेंडिस ने बल्लेबाजी में 27 रन की पारी भी खेली। बता दें कि इस मुकाबले में वियान मुल्डर की जगह मेंडिस को प्लेइंग इलेवन में जगह मिली थी।
इस मुकाबले में कोलकाता नाइट राइडर्स ने सनराइजर्स हैदराबाद को 80 रनो के अंतर से हरा दिया। पहले बल्लेबाजी का न्यौता मिलने के बाद कोलकाता ने 6 विकेट के नुकसान पर 200 रन बनाए। इसके जवाब में हैदराबाद की टीम 16.4 ओवर में 120 रनों पर ऑलआउट हो गई। रनों के हिसाब से हैदराबाद की यह सबसे बड़ी हार है।
Left Right
Right Left
Confused?
That's what Kamindu Mendis causes in the minds of batters
Updates https://t.co/jahSPzdeys#TATAIPL | #KKRvSRH | @SunRisers pic.twitter.com/IJH0N1c3kT— IndianPremierLeague (@IPL) April 3, 2025भारत के खिलाफ भी किया है ऐसा
पिछले साल जुलाई महीने में भारत के खिलाफ हुई टी-20 सीरीज के दौरान भी मेंडिस ने दोनों हाथों से गेंदबाजी की थी। मेंडिस ने सूर्यकुमार यादव को बाएं हाथ से बॉलिंग की थी, वहीं जब रिंकू सिंह खेल रहे थे तब मेंडिस ने दाएं हाथ से गेंदबाजी करनी शुरू कर दी थी।
ब्रैडमैन के रिकॉर्ड की कर चुके हैं बराबरी
Also Read: Funding To Save Test Cricket
बता दें कि मेंडिस टेस्ट क्रिकेट में सबसे तेज 1000 रन बनाने वाले खिलाड़ियों की लिस्ट में दूसरे नंबर पर शुमार हैं। उन्होंने 13 पारियों में यह कमाल कर के महान बल्लेबाज डॉन ब्रैडमैन की बराबरी की थी।