शानदार फॉर्म में चल रहे श्रीलंकाई बल्लेबाज कामिंदु मेंडिस (Kamindu Mendis) ने बांग्लादेश के खिलाफ चटगांव में खेले जा रहे दूसरे और आखिरी टेस्ट मैच की पहली पारी में शानदार बल्लेबाजी करते हुए 167 गेंदों में 7 चौकों और 2 छक्कों की मदद से नाबाद 92 रन बनाए। मेंडिस सीरीज में अपना लगातार तीसरा शतक पूरा नहीं कर पाए लेकिन उन्होंने खास रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया।
मेंडिस टेस्ट क्रिकेट के 147 साल के इतिहास के तीसरे खिलाड़ी बन गए हैं, जिन्होंने अपने करियर की पहली तीन पारियों में 50 या उससे ज्यादा रन बनाए हैं। इससे पहले 1921 में ऑस्ट्रेलिया के हर्बी ऑस्ट्रेलियन और 1971 में श्रीलंका के कामिंदु मेंडिस ने यह कारनामा किया था।
बता दें कि जुलाई 2022 में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ मेंडिस ने टेस्ट डेब्यू किया था और उस मैच की इकलौती पारी में 61 रन बनाए। इस सीरीज के लिए दो साल बाद उनकी टीम में वापसी हुई और बांग्लादेश के खिलाफ पहले टेस्ट की दोनों पारियों में मेंडिस ने शतक लगाए। उन्होंने पहली पारी में 102 रन और दूसरी पारी में 164 रन बनाए।