भारत और जिम्बाब्वे के खिलाफ लगातार दो हार के बाद पाकिस्तानी क्रिकेट टीम टी-20 वर्ल्ड कप 2022 की सेमीफाइनल रेस से लगभग बाहर गई है और यही कारण है कि इस टीम और इस टीम के कप्तान बाबर आज़म की जमकर आलोचना की जा रही है। आलोचना तक तो फिर ठीक था लेकिन अब तो बाबर को कप्तानी छोड़ देनी चाहिए, ऐसे बयान भी सामने आ रहे हैं।
पाकिस्तान के पूर्व क्रिकेटर कामरान अकमल और यूनिस खान का मानना है कि आईसीसी टी20 विश्व कप 2022 के बाद बाबर आज़म को कप्तानी छोड़ देनी चाहिए और एक खिलाड़ी के रूप में अपने करियर पर बेहतर ध्यान देना चाहिए। इन दोनों का यही मानना था कि एक लीडर के रूप में बाबर आज़म अपनी टीम की अगुवाई करने में असफल रहे और यही कारण है कि उन्हें कप्तानी छोड़ देनी चाहिए।
पाकिस्तानी चैनल पर बोलते हुए कामरान अकमल ने कहा, 'एक बड़ा भाई होने के नाते, अगर बाबर मुझे कुछ समझता है या पीसीबी मेरी राय को कुछ समझता है तो मेरा मानना है कि इस वर्ल्ड कप के बाद बाबर को कप्तानी नहीं करनी चाहिए। अगर आपने उससे 22,000 या 25,000 रन करवाने हैं तो उसे एक खिलाड़ी के रूप में खेलना होगा। अगर ऐसा नहीं हुआ तो उस पर इतना दबाव आ जाएगा कि उसकी परफॉर्मेंस डाउन हो जाएगी। अगर बाबर या मेरे चाचू समझते हैं तो उसे स्टेप डाउन कर देना चाहिए। अगर एक खिलाड़ी के रूप में ये खेलेगा तो विराट कोहली की तरह ये भी क्रिकेट पर फोकस कर पाएगा।'