कामरान अकमल ने उठाए अपनी ही टीम पर सवाल, कहा- 'ये टेस्ट मैच है, टी-20 मैच नहीं'
कामरान अकमल ने श्रीलंका के खिलाफ पहले टेस्ट मैच में पाकिस्तानी टीम की प्लेइंग इलेवन पर सवाल खड़े किए हैं।
श्रीलंका और पाकिस्तान के बीच पहला टेस्ट मैच शुरू हो गया है जहां श्रीलंकाई कप्तान दिमुथ करुणारत्ने ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाज़ी का फैसला किया। हालांकि, जब पाकिस्तान ने अपनी प्लेइंग इलेवन का ऐलान किया तो पाकिस्तान के विकेटकीपर-बल्लेबाज कामरान अकमल ने पाकिस्तान की टीम के चयन पर सवाल उठा दिए।
बाबर आज़म ने इस मैच के लिए फवाद आलम और फहीम अशरफ को प्लेइंग इलेवन से बाहर करने का फैसला किया लेकिन कामरान अकमल को ये फैसला बिल्कुल पसंद नहीं आया। इस मैच में पाकिस्तान के लिए 28 वर्षीय ऑलराउंडर आगा सलमान ने पदार्पण किया और लेग स्पिनर यासिर शाह को भी चुना गया, जो अंगूठे की चोट से उबर चुके हैं।
Trending
अकमल ने अपने आधिकारिक ट्विटर हैंडल से ट्वीट करते हुए लिखा, "ये एक टेस्ट मैच है, टी20 मैच नहीं। बहुत सारे ऑलराउंडर खेल रहे हैं और मुझे लगता है कि टेस्ट मैच का खेल विशेषज्ञों को लेकर खेलना चाहिए। ये बहुत चौंकाने वाला है कि फवाद आलम और फहीम अशरफ दोनों को क्यों हटा दिया गया है।"
It’s a test match not a T20 game…too many Allrounders playing and what i think is test match game is all about specialists…its pretty shocking why @iamfawadalam25 and @iFaheemAshraf both have been dropped #PAKvsSL
— Kamran Akmal (@KamiAkmal23) July 16, 2022
आपको बता दें कि आलम ने 18 टेस्ट मैचों में 41.08 की औसत से पांच शतकों के साथ 986 रन बनाए हैं। गेंदबाजी ऑलराउंडर अशरफ ने अपनी मध्यम गति से 14 टेस्ट में 24 विकेट लिए हैं। बल्लेबाजी के मोर्चे पर उन्होंने 31.80 की औसत से 636 रन बनाए हैं। ऐसे में इन दोनों को बाहर करना वाकई चौंकाने वाला फैसला है। हालांकि, इस टेस्ट की बात करें तो पाकिस्तान ने अच्छी शुरुआत की है। पाकिस्तानी गेंदबाज़ों ने शानदार प्रदर्शन करते हुए श्रीलंकाई टीम को पहली पारी में सिर्फ 222 पर समेट दिया और अब देखना दिलचस्प होगा कि बाबर आज़म की टीम अपनी पहली पारी में कितना बड़ा स्कोर बना पाती है।