X close
X close

VIDEO : 'ट्वीट की वजह से नहीं हुआ शोएब मलिक का सेलेक्शन' कामरान अकमल ने निकाली अपनी भड़ास

टी-20 वर्ल्ड कप के लिए पाकिस्तान टीम का ऐलान कर दिया गया है। इस टीम में शोएब मलिक को शामिल नहीं किया गया है जिसके बाद कई पूर्व क्रिकेटर्स ने अपनी नाराज़गी ज़ाहिर की है।

Shubham Yadav
By Shubham Yadav September 16, 2022 • 19:48 PM

पाकिस्तान ने गुरुवार (15 सितंबर) को आगामी टी20 विश्व कप के लिए 15 सदस्यीय टीम की घोषणा की। इस टीम का ऐलान होते ही पाकिस्तानी फैंस और पूर्व क्रिकेटर्स में नाराजगी छा गई। इस टीम में फखर जमान को रिजर्व खिलाड़ियों में शामिल किया गया तो दूसरी तरफ शोएब मलिक और सरफराज अहमद जैसे पूर्व कप्तानों के लिए भी टीम में कोई जगह नहीं थी।

मलिक इन दिनों अच्छी फॉर्म में हैं और ऐसे में अगर उन्हें ऑस्ट्रेलिया में होने वाले टी-20 वर्ल्ड कप के लिए मौका दिया जाता तो वो टीम के लिए एक अहम खिलाड़ी साबित हो सकते थे, लेकिन उनकी सेलेक्शन पर विचार ही नहीं किया गया और अनुभवी विकेटकीपर-बल्लेबाज कामरान अकमल की मानें तो टीम में उन्हें जगह ना मिलने का एक मुख्य कारण उनका ट्वीट हो सकता है। 

Trending


मलिक ने ये ट्वीट श्रीलंका के खिलाफ एशिया कप 2022 फाइनल में पाकिस्तान की हार के कुछ घंटों बाद पोस्ट किया था। अब कामरान अकमल ने भी पाकिस्तान की टीम की घोषणा के बाद अपनी नाराज़गी जताई है और अपने यूट्यूब चैनल पर कहा, "कई खिलाड़ी मौके के हकदार थे, खासकर मध्य क्रम में। शोएब मलिक जैसे अनुभवी खिलाड़ी का इस्तेमाल किया जा सकता था और मुझे लगता है कि ट्वीट ने उनके चयन को रोक दिया। वो ईमानदार थे। मुझे लगता है कि मलिक जैसे अनुभवी खिलाड़ियों को खेल में सुधार के लिए अपनी बात रखनी चाहिए।"

Also Read: Live Cricket Scorecard

अकमल की बातों से ज़ाहिर है कि पाकिस्तानी चयनकर्ताओं को मलिक को टीम में मौका देना चाहिए था लेकिन अब ऐसा नहीं हुआ है तो ये देखना दिलचस्प होगा कि एशिया कप में फ्लॉप शो के बाद ये पाकिस्तानी बल्लेबाज़ी क्रम टी-20 वर्ल्ड कप में कैसा परफॉर्म करता है।