New Zealand vs England 3rd Test: न्यूजीलैंड के दिग्गज बल्लेबाज केन विलियमसन (Kane Williamson) ने सोमवार (16 दिसंबर) को हेमिल्टन के सेड्डन पार्क में इंग्लैंड के खिलाफ तीसरे और आखिरी टेस्ट मैच की दूसरी पारी में शानदार शतक जड़कर इतिहास रच दिया। विलियमसन ने 204 गेंदों में 20 चौकों और 1 छक्के की मदद से 156 रन की पारी खेली। इस शतकीय पारी के दौरान उन्होंने खास रिकॉर्ड बनाए।
विलियमसन ने जैकेब बेथेल द्वारा डाले गए पारी के 58वें ओवर की पहली गेंद पर छक्का जड़कर अपना शतक पूरा किया। यह सेड्डन पार्क में उनका लगातार पांचवां शतक है। विलियमसन 147 साल के टेस्ट क्रिकेट इतिहास के पहले बल्लेबाज बने हैं, जिन्होंने एक स्टेडियम में लगातार 5 टेस्ट शतक जड़ने का कारनामा किया है।
बता दें कि सेड्डन पार्क में विलियमसन का रिकॉर्ड बेहतरीन रहा है, उनका 12 टेस्ट में यहां सातवां शतक है।