पंजाब किंग्स ने यहां शारजाह क्रिकेट स्टेडियम में खेले जा रहे आईपीएल के 37वें मुकाबले सनराइजर्स हैदराबाद (एसआरएच) को 126 रनों लक्ष्य दिया। हालांकि, गेंद से शानदार प्रदर्शन के बाद हैदराबाद के बल्लेबाज़ों ने काफी निराश किया।
मोहम्मद शमी ने पहले तीन ओवरों में ही हैदराबाद को दो बड़े झटके दे दिए। हैदराबाद को सबसे बड़ा झटका तब लगा जब शमी ने हैदराबाद के कप्तान केन विलियमसन की स्टंप्स उखाड़ कर रख दी। विलियमसन को आउट करने से पहले शमी ने डेविड वॉर्नर को भी पवेलियन की राह दिखाई थी।
केन विलियमसन ने आउट होने से पहले 6 गेंदों में सिर्फ एक रन बनाया। शमी की स्विंग होती गेंद में ऐसी रफ्तार थी कि विलियमसन भी गच्चा खा गए और गेंद उनके बल्ले का किनारा लेकर स्टंप्स पर जा लगी और उन्हें आउट होकर पवेलियन चले गए।
#KaneWilliamson #mohammedshami #IPL2021 pic.twitter.com/IZgszPWS8W
— Shubham Sharma (@Shubham73106588) September 25, 2021