केन विलियमसन ने तोड़ा गावस्कर औऱ हेडन का रिकॉर्ड,टेस्ट इतिहास में ऐसा करने वाले न्यूजीलैंड के पहले क्रिकेटर बने
न्यूजीलैंड के कप्तान औऱ स्टार बल्लेबाज केन विलियमसन (Kane Williamson) ने बांग्लादेश के खिलाफ सिलहट में खेले जा रहे पहले टेस्ट मैच की पहली पारी में शानदार शतक जड़कर इतिहास रच दिया। विलियमसन के टेस्ट करियर का यह 29वां शतक...
न्यूजीलैंड के कप्तान औऱ स्टार बल्लेबाज केन विलियमसन (Kane Williamson) ने बांग्लादेश के खिलाफ सिलहट में खेले जा रहे पहले टेस्ट मैच की पहली पारी में शानदार शतक जड़कर इतिहास रच दिया। विलियमसन के टेस्ट करियर का यह 29वां शतक है और बांग्लादेश के खिलाफ चौथा। दूसरे दिन के खेल के दौरान विलियमसन ने 205 गेंदों में 11 चौकों की मदद से 104 रन की पारी खेली। इस दौरान विलियमसन ने कई खास रिकॉर्ड बना दिए।
तोड़ा गावस्कर और हेडन का रिकॉर्ड
Trending
विलियमसन टेस्ट में सबसे तेज 29 शतक जड़ने वाले चौथे खिलाड़ी बन गए हैं, वह 165 पारियों में इस आंकड़े तक पहुंचे हैं। उन्होंने सुनील गावस्कर और मैथ्यू हेडन का रिकॉर्ड तोड़ा है, इन दोनों दिग्गजों ने 29 शतक पूरे करने के लिए 166 पारियां खेली थी। डॉन ब्रैडमैन (79 पारी), सचिन तेंदुलकर (148 पारी) और स्टीव स्मिथ (155 पारी) इस लिस्ट में विलियमसन से आगे हैं।
Fewest innings to score 29 hundreds in Test cricket:
— saurabh sharma (@cntact2saurabh) November 29, 2023
79 - Don Bradman
148 - Sachin Tendulkar
155 - Steven Smith
165 - Kane Williamson
166 - Sunil Gavaskar / Matthew Hayden
ऐसा करने वाले न्यूजीलैंड के पहले क्रिकेटर
विलियमसन न्यूजीलैंड के पहले क्रिकेटर बन गए हैं, जिन्होंने लगातार चार टेस्ट मैच में शतक जड़ा है। साथ ही वह एंड्रयू जोन्स के बाद न्यूजीलैंड के दूसरे खिलाड़ी हैं, जिन्होंने लगातार तीन टेस्ट पारी में शतक बनाया है। विलियमसन ने पिछली 5 पारियों में क्रमश: 132, 1, 121*, 215,104 बनाए हैं।
Test century number for Kane Williamson! He becomes the first New Zealand player to score a century in four consecutive Tests and the second New Zealand player, behind Andrew Jones, to score a century in three consecutive Test innings #BANvNZ #CricketNation pic.twitter.com/1DA3TTMc0o
— BLACKCAPS (@BLACKCAPS) November 29, 2023
हाशिम अमला की बराबरी
बतौर गैर एशियाई खिलाड़ी एशिया में सबसे ज्यादा शतक जड़ने वाले खिलाड़ियों की लिस्ट विलियमसन संयुक्त रूप से तीसरे स्थान पर आ गए हैं। एशिया में सातवां टेस्ट शतक बनाकर उन्होंने हाशिम अमला की बराबरी की। एलिस्टर कुक (9) और जैक कैलिस (8) ही अब उनसे आगे हैं।
Also Read: Live Score
बता दें कि टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए बांग्लादेश ने पहली पारी में 310 रन बनाए। इसके जवाब में न्यूजीलैंड के लिए दूसरे दिन विलियमसन के अलावा कोई और बल्लेबाज क्रीज पर ज्यादा देर नहीं टिक सका। विलियमसन के रूप में न्यूजीलैंड को आठवां झटका लगा। दूसरे दिन का खेल खत्म होने तक न्यूजीलैंड ने 8 विकेट के नुकसान पर 244 रन बना लिए हैं और पहली पारी में बांग्लादेश से अभी भी 44 रन पीछे है।