केन विलियमसन ने पाकिस्तानी सरकार को दिया था पैसा, लेकिन T20 वर्ल्ड कप में सब भूल गए फैंस
26 अक्टूबर को शारजाह में आईसीसी टी-20 वर्ल्ड कप में पाकिस्तान और न्यूजीलैंड के बीच खेले गए मुकाबले में पाकिस्तान की टीम ने कीवियों को 5 विकेट से हराया। इसी के साथ उन्होंने सेमीफाइनल में भी अपनी जगह पक्की की।
26 अक्टूबर को शारजाह में आईसीसी टी-20 वर्ल्ड कप में पाकिस्तान और न्यूजीलैंड के बीच खेले गए मुकाबले में पाकिस्तान की टीम ने कीवियों को 5 विकेट से हराया। इसी के साथ उन्होंने सेमीफाइनल में भी अपनी जगह पक्की की।
इस जीत के साथ सुकून मिल गया क्योंकि सितंबर के महीने में न्यूजीलैंड की टीम ने पाकिस्तान के खिलाफ अपनी सीरीज रद्द कर दी थी और इसके बाद पाकिस्तान के क्रिकेट फैंस में एक अलग ही क्रोध का माहौल था।
Trending
तब सुरक्षा कारणों का हवाला देते हुए कीवी टीम ने रावलपिंडी में होने वाले पहले वनडे से ठीक पहले सीरीज से अपने कदम पीछे खींच लिए थे।
यहां तक की कीवियों की हार के बाद स्टेडियम में बैठे पाकिस्तानी फैंस ने केन विलियमसन की टीम को सिक्योरिटी, सिक्योरिटी कहकर चिढ़ाना शुरू कर दिया था।
This Pakistan team has nailed the wholesome and professional thing.
— Change of Pace (@ChangeofPace414) October 27, 2021
Here's captain Babar Azam and vice-captain Shadab Khan asking the Pakistan crowd to tone down their "security" chants to New Zealand.#T20WorldCup pic.twitter.com/Is0YZzZ2HI
हालांकि पाकिस्तान फैंस इस बात को भूल गए जब साल 2014 में पाकिस्तान को आतंकवादी हमले में क्षति के बाद न्यूजीलैंड के कप्तान विलियमसन ने पाकिस्तान की सरकार को करीब 1000 डॉलर दान किया था। वो इसलिए क्योंकि तब पाकिस्तान के एक स्कूल में आतंकवादी हमला होने के बाद वहां करीब 141 लोगों की जान गई थी और इसके लिए न्यूजीलैंड के कप्तान विलियमसन ने दरियादिली दिखाई थी। बता दें कि इन 114 लोगों में ज्यादातर मासूम बच्चे शामिल थे।
Also Read: T20 World Cup 2021 Schedule and Squads
ये न्यूज सोशल मीडिया पर तब वायरल होने लगी जब पाकिस्तानी फैंस न्यूजीलैंड को चिढ़ाने लगे और उन्हें हार के बाद कई तरह की बातें बोल कर शर्मसार कर दिया।