Kane Williamson donates match fees for Pak terror attack victims (Image Source: Google)
26 अक्टूबर को शारजाह में आईसीसी टी-20 वर्ल्ड कप में पाकिस्तान और न्यूजीलैंड के बीच खेले गए मुकाबले में पाकिस्तान की टीम ने कीवियों को 5 विकेट से हराया। इसी के साथ उन्होंने सेमीफाइनल में भी अपनी जगह पक्की की।
इस जीत के साथ सुकून मिल गया क्योंकि सितंबर के महीने में न्यूजीलैंड की टीम ने पाकिस्तान के खिलाफ अपनी सीरीज रद्द कर दी थी और इसके बाद पाकिस्तान के क्रिकेट फैंस में एक अलग ही क्रोध का माहौल था।
तब सुरक्षा कारणों का हवाला देते हुए कीवी टीम ने रावलपिंडी में होने वाले पहले वनडे से ठीक पहले सीरीज से अपने कदम पीछे खींच लिए थे।