वनडे विश्व कप 2023 के 41वें मैच में मज़ेदार नज़ारा तब देखने को मिला जब श्रीलंका और न्यूजीलैंड के बीच मुकाबले के दौरान एंजेलो मैथ्यूज़ बल्लेबाजी करने के लिए आए। मैथ्यूज़ अपने पिछले मुकाबले में बिना कोई गेंद खेले टाइम आउट हो गए थे और जब वो कीवी टीम के खिलाफ बल्लेबाजी के लिए मैदान में आए तो केन विलियमसन उनसे मज़े लेते दिखे।
जैसे ही मैथ्यूज़ पिच पर पहुंचे केन विलियमसन उनके पास गए और मज़े में कहने लगे कि आपके हेल्मेट का स्ट्रैप तो ठीक है ना। विलियमसन के साथ हुई इस बातचीत के बाद वो हंसते हुए बैटिंग करने के लिए अपने छोर पर पहुंच गए। इस पूरी घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रहा है और फैंस इसे काफी पसंद भी कर रहे हैं।
हालांकि, मैथ्यूज़ इस मैच में भी कुछ खास नहीं कर पाए और 27 गेंदों में 16 रन बनाकर आउट हो गए। मैथ्यूज़ इससे पहले खेले गए बांग्लादेश के खिलाफ मुकाबले में टाइम आउट दे दिए गए थे और उस मैच में बांग्लादेशी टीम ने जिस तरह से स्पिरिट ऑफ द गेम की धज्जियां उड़ाई थी उसने ना सिर्फ कप्तान शाकिब अल हसन की बल्कि पूरी टीम की छवि को काफी धूमिल किया।
Kane Williamson asking Angelo Mathews if he had checked his Helmet strap when he came to bat. #NZvsSL #WorldCup2023india #ICCWorldCup #AngeloMatthews pic.twitter.com/cHbdneWEZ8
— Saber (@SabirCafe) November 9, 2023