Kane Williamson has hamstring twinge, but coach says he'll be fine for Pakistan clash (Image Source: Twitter)
न्यूजीलैंड के हेड कोच गैरी स्टीड ने कप्तान केन विलियमसन (Kane Williamson) की फिटनेस को लेकर कहा कि वह आईसीसी टी-20 वर्ल्ड कप के सुपर-12 में पाकिस्तान के खिलाफ होने वाले मैच से पहले फिट हो जाएंगे। विलियमसन आईपीएल में सनराइजर्स हैदराबाद के अंतिम मुकाबले से बाहर रहे थे और स्टीड ने खुलासा करते हुए कि विलियमसन को हैम्सट्रिंग चोट आई है।
स्टीड ने न्यूजीलैंड क्रिकेट से कहा, "विलियमसन ठीक हैं। उन्हें हल्की सी हैम्सट्रिंग चोट लगी है लेकिन वह इससे उबर रहे हैं। हैदराबाद की टीम भी आईपीएल से बाहर हो गई है।"
विलियमसन आईपीएल के बाद छह दिनों तक होटल में क्वारंटीन रहने के बाद दुबई में न्यूजीलैंड कैंप पहुंचे। उनके अलावा जेम्स नीशम, एडम मिलने और शेन बॉन्ड भी टीम से जुड़े हैं।