VIDEO : 4,4,6,4,4- विलियमसन के सामने नतमस्तक हुए स्टार्क, 11 गेंदों में लुटवाए 40 रन
टी-20 वर्ल्ड कप 2021 के फाइनल मुकाबले में न्यूज़ीलैंड ने ऑस्ट्रेलिया को मैच जीतने के लिए 173 रनों का लक्ष्य दिया है। कीवी टीम को इस स्कोर तक पहुंचाने में उनके कप्तान केन विलियमसन ने अहम भूमिका निभाई। विलियमसन ने
टी-20 वर्ल्ड कप 2021 के फाइनल मुकाबले में न्यूज़ीलैंड ने ऑस्ट्रेलिया को मैच जीतने के लिए 173 रनों का लक्ष्य दिया है। कीवी टीम को इस स्कोर तक पहुंचाने में उनके कप्तान केन विलियमसन ने अहम भूमिका निभाई। विलियमसन ने सिर्फ 48 गेंदों में 85 रनों की आतिशी पारी खेली।
अपनी तूफानी पारी के दौरान विलियमसन ने सबसे ज्यादा मिचेल स्टार्क की धुनाई की। विलियमसन के सामने स्टार्क पूरी तरह से नतमस्तक नजर आए। वो विलियमसन ही थे जिन्होंने स्टार्क की इतनी धुनाई की कि ऑस्ट्रेलिया का ये अनुभवी गेंदबाज़ 4 ओवरों में 60 रन लुटवा गया।
Trending
इस दौरान विलियमसन ने स्टार्क की 11 गेंदों में 40 रन लूट लिए। इस दौरान स्टार्क के दूसरे ओवर में विलियमसन ने कुल 18 रन और तीसरे ओवर में चौके-छक्कों की बारिश करते हुए 22 रन बटोरे। यही कारण था कि स्टार्क ने 3 ओवरों में ही 50 रन दे दिए थे।
Also Read: T20 World Cup 2021 Schedule and Squads
अगर स्टार्क के इस मैच में कुल आंकड़ों की बात की जाए तो ये आंकड़े काफी डराने वाले हैं। स्टार्क ने अपने कोटे के चार ओवरों में 60 रन लुटा दिए और इस दौरान उन्हें एक भी विकेट नहीं मिला। ऐसे में अगर ऑस्ट्रेलिया ये मैच हारी तो कहीं न कहीं स्टार्क का स्पेल एक टर्निंग ्प्वाइंट साबित होगा।