Kane Williamson (Twitter)
वेलिंग्टन, 12 मार्च (CRICKETNMORE)| न्यूजीलैंड के कोच गैरी स्टीड का मानना है कि कप्तान केन विलियम्सन की चोट असामान्य प्रकृति की है और साथ ही उम्मीद जताई कि वह जल्द ही मैदान पर वापसी करेंगे।
द न्यूजीलैंड हेराल्ड की रिपोर्ट के अनुसार, विलियम्सन दूसरे टेस्ट मैच में बांग्लादेश की पहली पारी के दौरान फील्डिंग करते समय चोटिल हो गए थे। वह दूसरी पारी में फील्डिंग करने के लिए मैदान में नहीं उतरे थे। न्यूजीलैंड ने यह मैच पारी और 12 रन से जीता।
स्टीड ने कहा, "यह चोट असामान्य (रेअर) है। मुझे लगता है कि उन्होंने दुनिया में इससे पहले ऐसी चोट पांच बार ही देखी होगी। मुझे पता है कि फिजियो स्टाफ कह रहे थे कि 'हम इसे केस स्टडी बनाएंगे' क्योंकि ऐसी चोट कम ही देखने को मिलती हैं।"