केन विलियमसन के पास पहले इंग्लैंड टेस्ट में इतिहास रचने का मौका,94 साल में देश का कोई क्रिकेटर नहीं बना सका ये रिकॉर्ड
New Zealand vs England 1st Test: न्यूजीलैंड के स्टार बल्लेबाज केन विलियमसन (Kane Williamson) के पास गुरुवार (28 नवंबर) से इंग्लैंड के खिलाफ (NZ vs ENG 1st Test) क्राइस्टचर्च में होने वाले तीने टेस्ट मैचों की सीरीज के...
New Zealand vs England 1st Test: न्यूजीलैंड के स्टार बल्लेबाज केन विलियमसन (Kane Williamson) के पास गुरुवार (28 नवंबर) से इंग्लैंड के खिलाफ (NZ vs ENG 1st Test) क्राइस्टचर्च में होने वाले तीने टेस्ट मैचों की सीरीज के पहले मुकाबले में खास रिकॉर्ड बनाने का मौका होगा। बता दें कि इस मुकाबले से विलियमसन टीम में वापसी कर रहे हैं। वह चोटिल होने के चलते भारत के खिलाफ हुई तीन टेस्ट मैच की सीरीज का हिस्सा नहीं थे। बता दें कि भारतीय समय के अनुसार यह मुकाबला सुबह 3.30 बजे से शुरू होगा।
9000 टेस्ट रन
Trending
विलियमसन अगर इस मैच में 119 रन बना लेते हैं तो वह वह टेस्ट क्रिकेट में अपने 9000 रन पूरे कर लेंगे। न्यूजीलैंड टेस्ट क्रिकेट के 94 साल के इतिहास में इस आंकड़े तक पहुंचने वाले वह पहले खिलाड़ी बनेंगे। विलियमसन ने अभी तक खेले गए 102 टेस्ट मैच की 180 पारियों में 54.48 की औसत से 8881 रन बनाए हैं।
इसके अलावा वह अगर 73 रन बना लेते हैं तो वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप में अपने 2500 रन पूरे कर लेंगे। उन्होंने अभी तक 25 टेस्ट की 44 पारियों में 60.67 की औसत से 2427 रन बनाए हैं।
कुक की बराबरी
विलियमसन अगर शतक जड़ने में कामयाब होते हैं तो वह टेस्ट क्रिकेट में सबसे ज्यादा शतक जड़ने वाले खिलाड़ियों की लिस्ट में एलिस्टर कुक के साथ संयुक्त रूप से 11वें नंबर पर आ जाएंगे। विलियमसन ने अभी तक इस फॉर्मेट में 32 शतक जड़े हैं, वहीं कुक के नाम 33 शतक दर्ज हैं।
बता दें कि इस मुकाबले में विलियमसन की वापसी से विल यंग प्लेइंग इलेवन से बाहर जाएंगे। कप्तान टॉम लैथम ने मैच की पूर्व संध्या पर इसकी पुष्टि की। यंग भारत के खिलाफ न्यूजीलैंड को मिली एतेहासिक टेस्ट सीरीज जीत के हीरो रहे थे।
इंग्लैंड के खिलाफ पहले टेस्ट के लिए न्यूजीलैंड का संभावित प्लेइंग इलेवन
Also Read: Funding To Save Test Cricket
टॉम लैथम (कप्तान), डेवोन कॉनवे, केन विलियमसन, रचिन रविंद्र, डेरिल मिचेल, टॉम ब्लंडेल (विकेटकीपर), ग्लेन फिलिप्स, नाथन स्मिथ, मैट हेनरी, टिम साउदी, विल ओ'रुर्के।