Champions Trophy 2025: Kane Williamson का कमाल, भारत के खिलाफ 81 रन ठोककर बनाया खास रिकॉर्ड (Image Source: Twitter)
India vs New Zealand: न्यूजीलैंड के दिग्गज बल्लेबाज केन विलियमसन (Kane Williamson) ने रविवार (2 मार्च) को भारत के खिलाफ दुबई इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के मुकाबले में शानदार पारी से इतिहास रच दिया।
नंबर 3 पर बल्लेबाजी करते हुए विलियमसन ने 120 गेंदों में 7 चौकों की मदद से 81 रन की पारी खेली और अक्षर पटेल की गेंद पर स्टंप आउट होकर पवेलियन लौटे। बता दें कि 9 साल बाद ऐसा हुआ है कि वनडे में विलियमसन स्टंप आउट होकर पवेलियन लौटे हैं।
रॉस टेलर को छोड़ा पीछे