केन विलियमसन इतिहास रचने की कगार पर, भारत के खिलाफ फाइनल टी-20 में बना सकते हैं बड़ा वर्ल्ड रिकॉर्ड
1 फरवरी,नई दिल्ली। भारतीय क्रिकेट टीम के हाथों सीरीज में 4-0 से पिछड़ने के बाद मेजबान न्यूजीलैंड रविवार (2 फरवरी) को माउंट माउंगानुई के बे ओवल स्टेडियम में पांचवां और आखिरी टी-20 इंटरनेशनल मैच खेलने उतरेगी। कंधे में चोट...
1 फरवरी,नई दिल्ली। भारतीय क्रिकेट टीम के हाथों सीरीज में 4-0 से पिछड़ने के बाद मेजबान न्यूजीलैंड रविवार (2 फरवरी) को माउंट माउंगानुई के बे ओवल स्टेडियम में पांचवां और आखिरी टी-20 इंटरनेशनल मैच खेलने उतरेगी। कंधे में चोट के कारण चौथे टी-20 में प्लेइंग इलेवन से बाहर हुए कप्तान केन विलियमसन अगर इस मैच में वापसी करते हैं तो उनके पास एक खास रिकॉर्ड बनाने का मौका होगा।
विलियमसन के पास बतौर कप्तान टी-20 इंटरनेशनल में सबसे ज्यादा रन बनाने का कीर्तिमान अपने नाम करने कौ मौका होगा। न्यूजीलैंड टीम की कप्तानी करते हुए विलियमसन ने 43 मैचों में 1248 रन बनाए हैं। 26 रन औऱ बनाते ही वह बतौर कप्तान सबसे ज्यादा टी-20 इंटरनेशनल रन बनाने का वर्ल्ड रिकॉर्ड अपने नाम कर लेंगे।
Trending
फिलहाल यह रिकॉर्ड साउथ अफ्रीका के फाफ डु प्लेसिस के नाम है। डु प्लेसिस ने बतौर कप्तान इस फॉर्मेट में 40 मैचों में 1273 रन बनाए हैं।
बता दें कि तीसरे टी-20 में विलियमसन ने 48 गेंदों में 8 चौकों और 6 छक्कों की मदद से 95 रन की शानदार पारी खेली थी। लेकिन सुपर ओवर में कीवी टीम को हार का सामना करना पड़ा था।