न्यूजीलैंड के पूर्व कप्तान केन विलियमसन ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ तीन मैचों की सीरीज से अपना नाम वापस ले लिया है जिसका मतलब ये है कि कीवी टीम को अपने स्टार बल्लेबाज़ के बिना ही ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ तीन मैचों की टी-20 सीरीज़ खेलनी होगी। क्रिकबज़ की रिपोर्ट के मुताबिक, विलियमसन ने इस सीरीज़ से हटने का फैसला किया है।
विलियमसन के साथ डेवोन कॉनवे, लॉकी फर्ग्यूसन, फिन एलन और टिम सीफर्ट ने भी इस बार आराम करने का विकल्प चुना है। इन पांचों खिलाड़ियों ने न्यूज़ीलैंड क्रिकेट (NZC) के साथ एक नए "कैज़ुअल कॉन्ट्रैक्ट" पर सहमति जताई है। इस समझौते के तहत, वो आने वाले महीनों में अपनी पसंद की टी-20 सीरीज़ चुन सकते हैं और 2026 टी-20 वर्ल्ड कप से पहले खुद को बेहतर तरीके से तैयार कर सकते हैं।
न्यूजीलैंड क्रिकेट बोर्ड की ओर से खिलाड़ियों को कई सुविधाएं दी जाएंगी। इनमें कोचिंग, मेडिकल सपोर्ट, मानसिक स्वास्थ्य से जुड़ी मदद, जिम और अन्य क्रिकेट सुविधाओं का उपयोग शामिल है। NZC के सीईओ स्कॉट वेनिंक ने इस बारे में जानकारी देते हुए कहा, "हम चाहते हैं कि हमारे बेहतरीन टी-20 खिलाड़ी वर्ल्ड कप से पहले पूरी तरह तैयार रहें। ये अनौपचारिक समझौता खिलाड़ियों की ब्लैककैप्स के प्रति प्रतिबद्धता दिखाता है। बदले में हम अपनी हाई-परफॉर्मेंस प्रणाली के जरिए उन्हें पूरा समर्थन देंगे।"